Hyundai और Kia का कमाल! दोनों ने मिलकर EV के लिए अनवील की नई टेक्नोलॉजी
Hyundai & Kia Motor: हुंडई मोटर ने ईवी बेनिफिट जोन और ईवी एक्सपीरियंस जोन नाम से विशेष बूथ स्थापित किए हैं, जहां आने वाले लोग ईवी से होने वाले लाभ को देख और अनुभव कर सकते हैं.
Hyundai & Kia Motor: दक्षिण कोरिया की दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी ह्युंदै और किआ मोटर्स ने इलेक्ट्रिक व्हीकल के नई तकनीकी का अनावरण किया है. दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी ह्युंदै मोटर (Hyundai Motors) और किआ (Kia Motors) ने बुधवार को कहा कि उसने वार्षिक ईवी ट्रेंड कोरिया प्रदर्शनी में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) से जुड़ी नई तकनीक का प्रदर्शन किया. बता दें कि दक्षिण कोरिया में सालाना बिजनेस शो के तहत इस तकनीक का अनावरण किया.
ईवी को अपनाने के लिए हुआ आयोजन
वार्षिक व्यापार शो अब अपने सातवें वर्ष में है. यह टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने और ईवी को अपनाने के लिए पर्यावरण मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाता है. योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल का तीन दिवसीय कार्यक्रम दक्षिणी सोल के एक कन्वेंशन सेंटर में शुरू हुआ.
ईवी से होने वाले फायदे
हुंडई मोटर ने ईवी बेनिफिट जोन और ईवी एक्सपीरियंस जोन नाम से विशेष बूथ स्थापित किए हैं, जहां आने वाले लोग ईवी से होने वाले लाभ को देख और अनुभव कर सकते हैं. लोग हुंडई की वी2एल तकनीक देख सकते हैं, जिसके जरिए घरेलू उपकरणों को कंपनी के ईवी मॉडल से बिजली से संचालित किया जा सकता है. इसके अलावा कंपनी ने कार्यक्रम स्थल पर अपने संशोधित कोना ईवी मॉडल भी प्रदर्शित किए.
Kia Motors ने भी लगाए स्टॉल
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
कंपनी ने कहा कि किआ ने ईवी चार्जिंग, स्पेस और टेक्नोलॉजी और टिकाऊपन पर आधारित तीन बूथ प्रस्तुत किए हैं. लोग किआ मॉडल ड्राइवरों को दी जाने वाली विभिन्न सेवाओं का अनुभव कर सकते हैं, जैसे ओवर-द-एयर सॉफ़्टवेयर अपडेट और पर्यावरणीय टिकाऊपन से संबंधित कंपनी की परियोजनाएं को भी इस शो में प्रदर्शित किया गया था.
02:11 PM IST