7 लाख के बजट में आई है यह कार, लॉन्च से ही मार्केट में बनाए है जलवा
Hyundai ने i20 का नया वर्जन गुरुवार को लॉन्च किया. इस नेक्स्ट जनरेशन Hyundai i20 की एक्स शोरूम कीमत 6,79,900 रुपये से शुरू है.
ग्राहकों को 10 फीसदी कैशबैक मिल रहा है. (Reuters)
ग्राहकों को 10 फीसदी कैशबैक मिल रहा है. (Reuters)
Hyundai ने i20 का नया वर्जन गुरुवार को लॉन्च किया. इस नेक्स्ट जनरेशन Hyundai i20 की एक्स शोरूम कीमत 6,79,900 रुपये से शुरू है. नई 2020 Hyundai i20 की बुकिंग 28 अक्टूबर से चल रही है. इसे 21000 रुपये में बुक कराया जा सकता है.
पहले बुकिंग में कैशबैक भी मिल रहा है. clicktobuy.hyundai.co.in प्लेटफॉर्म से इस कार को बुक कराने पर HDFC Bank और ICICI Bank के ग्राहकों को 10 फीसदी कैशबैक मिल रहा है.
यह कार पेट्रोल, डीजल और टर्बो पेट्रोल BS-VI इंजन और ट्रांसमिशन वर्जन में मिलेगी, जिसमें फर्स्ट-इन-सेगमेंट इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (IMT), इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन (IVT), 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) और मैनुअल वैरिएंट शामिल हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस कार के साथ 5 साल की Warranty, 3 साल तक Roadside Assistance, 3 साल तक ब्लूलिंक सब्सक्रिप्शन मिलेगा. Hyundai i20 4 वैरिएंट Magna, Sportz, Asta और Asta (O) में आएगी.
i20 6 कलर पोलर व्हाइट, टाइफून सिल्वर, टाइटन ग्रे, फियरी रेड, स्टारी नाइट और मैटेलिक कॉपर में उपलब्ध होगी. साथ ही दो Dual tone color पोलर व्हाइट विद ब्लैक रूफ और फियरी रेड विद ब्लैक रूफ मिलेंगे.
अभी कंपनी Santro, Grand i10, Grand i 10 Nios, Elite i20, Aura, Venue, New Verna, All new creta, Elantra, न्यू 2020 टस्कन और Kona electric के 11 कार मॉडल पेश करती है.
All new i20 पेट्रोल, डीजल और Turbo पेट्रोल में BSVI इंजन के साथ आ रही है. इसमें आपको इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन, इंटेलिजंट वैरिएबल ट्रांसमिशन, 7 स्पीड ड्यूअल क्लच ट्रांसमिशन और मैनुअल ट्रांसमिशन के विकल्प मिलेंगे.
Hyundai motor के MD और सीईओ एसएस किम के मुताबिक i20 Hyundai के लिए एक सुपर परफॉर्मर ब्रांड रहा है, जो एक दशक से ज्यादा समय से आधुनिक भारतीय ग्राहकों को सर्विस दे रहा है.
01:58 PM IST