होंडा ने लॉन्च किए दो इलेक्ट्रिक स्कूटर, नाम हैं ACTIVA e: और QC1, जानिए क्या हैं फीचर्स और कब आएंगे बाजार में
देश की दूसरी सबसे बड़ी टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी होंडा मोटरसाइकल और स्कूटर इंडिया (HMSI) ने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बाजार में एंट्री कर ली है. कंपनी ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर ACTIVA e: और QC1 लॉन्च किए हैं.
देश की दूसरी सबसे बड़ी टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी होंडा मोटरसाइकल और स्कूटर इंडिया (HMSI) ने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बाजार में एंट्री कर ली है. कंपनी ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर ACTIVA e: और QC1 लॉन्च किए हैं. होंडा ने कहा है कि वह इन वाहनों की कीमतों की घोषणा जनवरी 2025 में करेगी, जब बुकिंग के रिस्पॉन्स का आंकलन किया जाएगा.
बुकिंग और डिलीवरी
इन दोनों मॉडलों की बुकिंग 1 जनवरी 2025 से शुरू होगी, जबकि डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू होने की संभावना है. दोनों इलेक्ट्रिक वाहन होंडा के कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित नार्सापुरा प्लांट में बनाए जाएंगे. ACTIVA e: सबसे पहले दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में उपलब्ध होगा, जबकि QC1 फरवरी 2025 से कुछ चुनिंदा शहरों में उपलब्ध होगा.
ACTIVA e: की खासियतें
होंडा ने ACTIVA e: को अपनी स्वैपेबल बैटरी टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है. इसमें दो स्वैपेबल बैटरियां हैं. हर बैटरी की कैपेसिटी 1.5 kWh है, जो पूरी चार्ज पर 102 किमी की रेंज देंगी. इन बैटरियों को होंडा पावर पैक एक्सचेंजर (BeX स्वैपिंग स्टेशन) के माध्यम से बदला जा सकता है, जो पहले से बेंगलुरु और दिल्ली में काम कर रहे हैं और जल्द ही मुंबई में भी शुरू होंगे.
TRENDING NOW
मिड कैप इंफ्रा कंपनी को मिला 1391 करोड़ रुपए का ऑर्डर, NHAI ने दी हरी झंडी, बाजार खुलने के बाद शेयर पर रखें नजर
रेलवे के लिए 'कवच' बनाने वाली इन कंपनियों को लेकर आई अच्छी खबर, निवेशकों को दे चुकी हैं मल्टीबैगर रिटर्न
PAN 2.0 FAQs: मिल ही गए नए डिजिटल पैन कार्ड को लेकर आपके मन में चल रहे सवालों के जवाब, CBDT ने खुद बताया
ACTIVA e: में एक उन्नत इन-हाउस विकसित पर्मानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर है, जो 6 kW की पीक पावर और 22 Nm का टॉर्क देती है. यह 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार 7.3 सेकंड में पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 80 किमी/घंटा है.
Honda QC1 की खासियत
Honda QC1 में 1.5 kWh की एक फिक्स्ड बैटरी पैक है, जो एक बार चार्ज करने पर 80 किमी की रेंज देती है. इसे 4 घंटे 30 मिनट में 80% तक चार्ज किया जा सकता है, जबकि पूरी चार्जिंग में 6 घंटे 50 मिनट लगते हैं. QC1 में एक इन-व्हील इलेक्ट्रिक मोटर है, जो 1.8 kW की पीक पावर और 77 Nm का टॉर्क देती है. इसकी टॉप स्पीड 50 किमी/घंटा है.
वॉरंटी और सर्विस
बताया जा रहा है कि दोनों मॉडलों को 3 साल या 50,000 किमी की वॉरंटी के साथ पेश किया जाएगा, साथ ही पहले साल में 3 फ्री सर्विस भी दी जाएंगी.
03:14 PM IST