Honda Elevate का कर रहे थे इंतजार? आज से शुरू हो गई बुकिंग, इस महीने से शुरू होगी Delivery
Honda Elevate SUV Booking Starts: आज से Honda Elevate की बुकिंग शुरू हो गई है. अगर आप किसी डिलरशिप पर जाकर बुक कराते हैं तो आपको इसके लिए 21000 रुपए का टोकन मनी (Token Money) देना होगा.
Honda Elevate की बुकिंग आज से शुरू
Honda Elevate की बुकिंग आज से शुरू
Honda Elevate SUV Booking Starts: SUV सेगमेंट में Honda Elevate धमाल मचा सकती है. कंपनी ने आज से इस कार की बुकिंग को शुरू कर दिया है. कंपनी की आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जानकारी दी. कंपनी के मुताबिक आज से Honda Elevate की बुकिंग शुरू हो गई है. अगर आप किसी डिलरशिप पर जाकर बुक कराते हैं तो आपको इसके लिए 21000 रुपए का टोकन मनी (Token Money) देना होगा. इसके अलावा अगर आप ऑनलाइन गाड़ी की बुकिंग करते हैं तो आप मात्र 5000 रुपए का टोकन मनी देकर इस कार को बुक करा सकते हैं. बता दें कि बीते महीने Honda ने अपनी दमदार SUV, Honda Elevate को अनवील किया था. ये ग्लोबल अनवील था और आज से इस कार की बुकिंग शुरू हो गई है.
Honda Elevate कब होगी लॉन्च
कंपनी ने अनवील के दौरान बताया था कि ये कार फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च होगी. लेकिन अब खबरें सामने आ रही हैं कि ये कार सितंबर में लॉन्च होगी और सितंबर से ही कार की डिलिवरी शुरू हो जाएगी. बता दें कि जून महीने में कंपनी ने 2 कलर वेरिएंट में इस कार की अनवील कर दिया था.
The wait is over! Bookings for the Boldly Stylish and Comfortable SUV, the All-new Honda Elevate, are now open!
— Honda Car India (@HondaCarIndia) July 3, 2023
Click the link or visit any Honda Cars dealership near you: https://t.co/c7eud1KWxR#HondaCars #HondaCarsIndia #HondaElevate #AllNewElevate #BookNow #BookingsOpenNow pic.twitter.com/4FPQml2GCL
Honda Elevate का कैसा होगा Interior
कंपनी के मुताबिक, कार में काफी स्पेस दिया गया है. Honda Elevate में मिड साइज सेगमेंट की कार है लेकिन इस कार फुल एसयूवी जैसे सभी फीचर्स दिए गए हैं. कार में स्पेसिशियर केबिन स्पेस है. कार में 1.5 लीटर का DOHC i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन 121 पीएस की पावर और 145.1 nM का टॉर्क जनरेट करता है. कार में कंपनी ने 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिए हैं. इस कार में कंपनी ने 6 मैनुअल ट्रांसमिशन और 7 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मोड दिए हैं.
Honda Elevate में मिलेंगे ये Features
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
कार में रियर सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड असिस्ट्स समेत कई फीचर्स दिए गए हैं. कार में एडवांस इंटीरियर (ADAS) फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा Honda Connect ऐप के जरिए कार के सेफ्टी और सिक्योरिटी फीचर्स का आनंद उठा सकते हैं. कार में 458 लीटर का कार्गो स्पेस दिया गया है. इसके अलावा वायरलैस चार्जिंग सिस्टम भी दिया गया है. कार में 6 एयरबैग्स, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट्स, रियर पार्किंग सेंसर समेत कई फीचर्स दिए गए हैं.
इस कार में सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो लेन कीपिंग असिस्ट्स, लेन वॉच, होंडा सेंस, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल समेत कई सेफ्टी फीचर्स दिए हैं. कार में एडवांस 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम दिया गया है. कंपनी ने इस अनवील इवेंट में जानकारी दी कि इस अगले 7 साल में कंपनी 5 एसयूवी मॉडल उतारने वाली है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:03 PM IST