इस भारतीय कंपनी ने विदेश में मचाया धमाल, तोड़े मोटरसाइकिल बिक्री के रिकॉर्ड, एक साल में बेच डाली इतनी यूनिट्स
Hero MotoCorp record sells in 2021: साल 2021 में कंपनी की वृद्धि दर साल 2020 की तुलना में 71 प्रतिशत से अधिक रही.
2021 में कंपनी ने 2.80 लाख यूनिट्स बेचीं.
2021 में कंपनी ने 2.80 लाख यूनिट्स बेचीं.
Hero MotoCorp record sells in 2021: टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के लिए साल 2021 विदेशी बजारों में शानदार रहा. 2021 में कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) मोटरसाइकिल की कुल 2.80 लाख यूनिट्स बेचने में सफल रही. साल 2021 में कंपनी की वृद्धि दर साल 2020 की तुलना में 71 प्रतिशत से अधिक रही. इस बात से अंदाज लगाया जा सकता है कि कंपनी का ग्रोथ विदेशी बजारों में किस कदर रहा.
भारतीय बाजार में टू-व्हीलर्स की डिमांड तो हमेशा रही है, लेकिन अब विदेशों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. दशकों से ग्राहकों के सामने अपने एक से बढ़कर एक शानदार मॉडलों को पेश करता आ रहा है. यही वजह है कि पॉपुलैरिटी के मामले में यह दूसरे टू-व्हीलर कंपनियों के मुकाबले काफी आगे है. हीरो मोटोकॉर्प इस साल मार्च में अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहन को भी पेश करने वाली है, जिसे लेकर अभी से ही लोगों में उत्साह बना हुआ है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
7th Pay Commission: जनवरी 2025 में केंद्रीय कर्मचारियों को लगेगा जोरदार झटका! फिर एक बार कम होगा DA Hike? जानें अपडेट
बार-बार पर्सनल लोन लेकर करते हैं पैसों का जुगाड़ तो करा लेंगे खुद का नुकसान, समझ लीजिए काम की बात, बैंक नहीं बताएगा
Realty Stock ने कराई इन्वेस्टर्स की मौज! 2 टुकड़ों में बंट जाएगा कंपनी का शेयर, आपके पोर्टफोलियो में है स्टॉक?
2021 में कंपनी ने 2.80 लाख यूनिट्स बेचीं
हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) 42 से ज्यादा देशों में अपना कारोबार कर रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कंपनी के परफॉर्मेंस में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. पिछले साल यानी 2021 में कंपनी ने 2.80 लाख यूनिट्स बेचकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया. हालांकि, साल 2021 के दौरान घरेलू बजारों में कंपनी के मोटरसाइकिल बिक्री के दरों में गिरावट देखने को मिली है.
घरेलू बाजार की बिक्री में देखने को मिली गिरावट
वहीं हीरो मोटोकॉर्प की कुल थोक बिक्री दिसंबर, 2021 में 12 प्रतिशत घटकर 3,94,773 इकाई रह गई. दिसंबर, 2020 में कंपनी ने 4,47,335 वाहन बेचे थे. कंपनी ने कहा कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री घटकर 3,74,485 इकाई रह गई, जो दिसंबर, 2020 में 4,25,033 इकाई रही थी. कंपनी ने कहा है कि वह इस साल मार्च में अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहन के अनावरण की तैयारी कर रही है.
02:16 PM IST