BLS E ने पूरा किया आदिफिडेलिस सॉल्युशंस का अधिग्रहण, 123 करोड़ रुपए में खरीदी 57% हिस्सेदारी, शेयर पर रखें नजर
बीएलएस ई-सर्विसेज ने आदिफिडेलिस सॉल्युशंस और उसके सहयोगियों में 57% नियंत्रण हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा किया है. आदिफिडेलिस सॉल्युशंस प्राइवेट लिमिटेड कॉर्पोरेट्स और व्यक्तियों को कर्ज के वितरण और प्रोसेसिंग में भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है.
टेक्नोलॉजी इनेबल्ड डिजिटल सर्विस प्रोवाइडर बीएलएस ई-सर्विसेज लिमिटेड (बीएलएसई) ने आज आदिफिडेलिस सॉल्युशंस प्राइवेट लिमिटेड और उसके सहयोगियों (एएसपीएल) में 57% नियंत्रण हिस्सेदारी के अधिग्रहण के सफल समापन की घोषणा की है. आदिफिडेलिस सॉल्युशंस प्राइवेट लिमिटेड कॉर्पोरेट्स और व्यक्तियों को कर्ज के वितरण और प्रोसेसिंग में भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है, जिसकी एंटरप्राइज वैल्यू लगभग 190 करोड़ रुपये है.
78 करोड़ रुपए का अग्रिम निवेश, 25 करोड़ रुपए का प्राथमिक निवेश शामिल
बीएलएसई ने एएसपीएल में 57% हिस्सेदारी लगभग 123 करोड़ रुपये के टोटल कंसिडरेशन वैल्यू पर हासिल की है. कंपनी ने लगभग 78 करोड़ रुपये का अग्रिम निवेश किया है, जिसमें एएसपीएल में 25 करोड़ रुपये का प्राथमिक निवेश शामिल है. वित्त वर्ष 2024-25 और वित्त वर्ष 2025-26 में कुछ ईबीआईटीडीए में उपलब्धि हासिल करने पर अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा. एएसपीएल वर्तमान में 1,500+ करोड़ रुपये का औसत मासिक ऋण वितरण की सुविधा प्रदान करता है.
क्रॉस सेलिंग के ढेरों सामने आएंगे अवसर
बीएलएसई अपनी व्यावसायिक संवाददाता सेवाओं को पूरक बनाने के लिए एएसपीएल की विशेषज्ञता और शीर्ष-स्तरीय वित्तीय संस्थानों के साथ स्थापित संबंधों का लाभ उठाएगा, जिससे क्रॉस-सेलिंग के ढेरों अवसर सामने आएंगे. एएसपीएल का बीएलएसई में इंटिग्रेशन बीएलएसई के लिए सुव्यवस्थित सेवा पेशकश भी सुनिश्चित करेगा, साथ ही ऑपरेशन कैपेसिटी में सुधार और बाजार पहुंच का विस्तार करेगा. इस लेनदेन में लैग्रेंज पॉइंट एडवाइजर्स एलएलपी, मुंबई ने बीएलएस के लेनदेन सलाहकार के रूप में काम किया.
अधिकरण पर बोले अध्यक्ष शिखर अग्रवाल- 'रणनीतिक रूप से बेहद अहम'
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अधिग्रहण पर टिप्पणी करते हुए बीएलएस ई-सर्विसेज लिमिटेड के अध्यक्ष शिखर अग्रवाल ने कहा: “हम कर्ज वितरण और प्रोसेसिंग के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित इकाई एएसपीएल में नियंत्रण हिस्सेदारी के अधिग्रहण को पूरा करके बेहद खुश हैं. यह रणनीतिक कदम विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि यह बीएलएसई के व्यापक नेटवर्क के साथ अलाइन हो रहा है और वंचित समुदायों को आवश्यक अंतिम छोर की बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने में हमारे प्रभुत्व को मजबूत करेगा. '
बकौल शिखर अग्रवाल, 'यह अधिग्रहण वित्तीय समावेशन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और फिनटेक और डिजिटल प्लेटफॉर्म सहित व्यापक व्यावसायिक कार्यक्षेत्रों के लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म बनने के हमारे लक्ष्य का प्रमाण है. हमें विश्वास है कि यह साझेदारी वित्तीय क्षेत्र में एक मजबूत ताकत बनाएगी, जो सेवा वितरण में इनोवेशन और एक्सीलेंस को बढ़ावा देगी.
11:27 AM IST