इस दिन घर के बाहर खड़ी होगी Hero Mavrick 440; शुरुआती कीमत- ₹1.99 लाख, जानें फीचर्स
Hero Mavrick 440 Delivery: अगर आपने इस बाइक की बुकिंग की थी और इसकी डिलिवरी का इंतजार कर रहे हैं तो कंपनी ने ताजा अपडेट जारी किया है. कंपनी ने Hero Mavrick 440 की डिलिवरी डेट की अनाउंसमेंट कर दी है.
Hero Mavrick 440 Delivery: देश की दिग्गज टू-व्हीलर मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Hero MotoCorp ने हाल ही में 440 सीसी सेगमेंट में नई बाइक को लॉन्च किया था. कंपनी ने जनवरी में Hero Xtream 125R के साथ Hero Mavrick 440 को अनवील किया था. हाल ही में कंपनी ने इस बाइक को लॉन्च किया. इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.99 लाख रुपए तय की और इस बाइक को 3 वेरिएंट में लॉन्च किया था. अगर आपने इस बाइक की बुकिंग की थी और इसकी डिलिवरी का इंतजार कर रहे हैं तो कंपनी ने ताजा अपडेट जारी किया है. कंपनी ने Hero Mavrick 440 की डिलिवरी डेट की अनाउंसमेंट कर दी है.
इस दिन से शुरू होगी डिलिवरी
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, Hero Mavrick 440 की डिलिवरी 15 अप्रैल 2024 से शुरू होगी. कंपनी ने इस बाइक को 3 वेरिएंट में लॉन्च किया था और इसकी बुकिंग विंडो भी खोल दी थी. इस बाइक को आप 5000 रुपए की टोकन मनी से बुक करा सकते हैं. हालांकि ये अमाउंट पूरी तरह से रिफंडेबल है.
Hero Mavrick 440 की कीमत
- Hero Mavrick 440 Base - ₹1.99 लाख
- Hero Mavrick 440 Mid - ₹2.14 लाख
- Hero Mavrick 440 Top - ₹2.24 लाख
Hero Mavrick 440 का डिजाइन
बाइक को काफी मस्कूलिन डिजाइन मिला है. फ्यूल टैंक ज्यादा दिया है. इसके अलावा लॉन्ग सीट है, स्प्लिट नहीं है. हेडलैम्प्स की बात करें तो H-Shaped LED DRLs हैं. ये बाइक 5 कलर वेरिएंट्स के साथ आती है. कंपनी इस बाइक में हेडलैम्प्स और टेललैम्प्स को LED के साथ दिया है. इसके अलावा कंपनी ने बाइक में LED DRLs दिए हैं. साथ में टर्न सिग्नल लैम्प में भी LED का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा बाइक में 35 कनेक्टेड फीचर्स मिलते हैं.
Hero Mavrick 440 के टेक स्पेसिफिकेशन्स
TRENDING NOW
इस बाइक में 440 सीसी का ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है. ये बाइक 4000 rpm पर 36 Nm का मैक्सिमम टॉर्क और 27 bhp की पावर जनरेट करती है. इस बाइक को X440 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. कंपनी ने इस बाइक को 5 कलर वेरिएंट में पेश किया है.
बाइक में 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक कैपिसिटी मिलती है. इसके अलावा 175 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. बाइक में फ्रंट टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, रियर में डुअल शॉकर्स, डिस्क ब्रेक और एलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल और टेक्स्ट नोटिफिकेशन और टर्न बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम मिलता है.
10:25 AM IST