Festive Season में खरीदनी है बाइक तो इन मॉडल्स पर डालें नजर; ₹1 लाख से भी कम है कीमत
Bike Under ₹1 Lakh: फेस्टिव सीजन में बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां कुछ ऑप्शन्स हैं, जिन पर नजर मार सकते हैं. इसमें Hero, Honda, TVS और Bajaj की कई बाइक शामिल हैं.
Bike Under ₹1 Lakh: फेस्टिव सीजन में कई लोग कार, बाइक या इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग करते हैं. अगर आप भी फेस्टिव सीजन में बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां कुछ ऑप्शन्स हैं, जिन पर नजर मार सकते हैं. इसमें Hero, Honda, TVS और Bajaj की कई बाइक शामिल हैं. बता दें कि फेस्टिव सीजन में कुछ ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां ग्राहकों को लुभाने और ज्यादा से ज्यादा सेल्स के लिए कई ऑफर्स और डिस्काउंट लेकर आती हैं. ऐसे में खरीदने से पहले इन कंपनियों के डीलरशिप में जाकर भी ऑफर्स या डिस्काउंट के बारे में जानकारी ले सकते हैं. इस लिस्ट में जो बाइक हैं, शहर के मुताबिक, उनका माइलेज भी काफी अच्छा है. त्योहारी सीजन में इन बाइक की लिस्ट एक बार जरूर देख लें.
Hero Splendor+
इस बाइक में 97.2 सीसी का एयर कूल्ड, 4 स्ट्रॉक, सिंगल सिलेंडर मिलता है. ये इंजन 7.91 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 8.05 nM का टॉर्क जनरेट करता है. ये बाइक 80 किलोमीटर प्रति लीटर का औसतन माइलेज देती है. इस बाइक का एक्स-शोरूम प्राइस 71586 रुपए है. हालांकि अलग-अलग राज्यों में एक्स-शोरूम प्राइस अलग-अलग हो सकता है.
Bajaj Platina 100
इस बाइक में 102 सीसी का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 7.79 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 8.3 nM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. ये बाइक औसतन 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. शहर में चलाने के लिए ये बाइक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. इस बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 65,856 रुपए है.
TVS Sport
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस बाइक में कंपनी ने 109 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया है, ये इंजन 8.29 bhp की मैक्सिमम पावर और 8.7 nM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक के इंजन में 4 स्पीड ट्रांसमिशन सिस्टम मिलता है. ये बाइक किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट में मिलती है. बाइक का किक स्टार्ट वेरिएंट 64,050 रुपए और सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट की कीमत 70,223 रुपए (एक्स-शोरूम) है.
Honda Shine 125
अगली बाइक जो फेस्टिव सीजन में खरीद सकते हैं वो है Honda Shine 125. इस बाइक में 123.9 सीसी का इंजन मिलता है, जो 10.59 bhp की मैक्सिमम पावर और 11 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक में 5 स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है. ये बाइक 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. इस बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 78,687 रुपए है.
Honda CD110 Dream
ये बाइक 65 किलोमीटर प्रति लीटर का औसतन माइलेज देती है. इस बाइक में 109.5 सीसी का इंजन मिलता है, जो 8.67 bhp की मैक्सिमम पावर और 9.3 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. ये बाइक 71,113 रुपए की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत के साथ आती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:18 PM IST