इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड बरकरार! इस ईवी कंपनी की सेल्स में 135% का उछाल, बेच डाले इतने यूनिट्स
Electric Scooter Sales Under Joy e-Bike: कंपनी Joy e-Bike ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और Joy e-Rik ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर बनाती है. कंपनी ने अप्रैल में कुल कितने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की सेल्स की है, इसके आंकड़ों को जारी किया है.
Electric Scooter Sales Under Joy e-Bike: देश में इलेक्ट्रिक टू और थ्री व्हीलर बनाने वाली कंपनी Wardwizard Innovations ने अप्रैल महीने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल की सेल्स का आंकड़ा जारी कर दिया है. बता दें कि कंपनी Joy e-Bike ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और Joy e-Rik ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर बनाती है. कंपनी ने अप्रैल में कुल कितने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की सेल्स की है, इसके आंकड़ों को जारी किया है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने अप्रैल में कुल 1071 यूनिट्स की बिक्री की है. बीते साल के मुकाबले कंपनी की सेल्स में 135 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है.
अप्रैल 2023 में कंपनी ने बेचे थे कितने मॉडल्स
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अप्रैल 2023 में कंपनी ने कंपनी ने 455 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बेचे थे. इस साल अप्रैल में कंपनी ने 1071 यूनिट्स को बेचा है. इसके अतिरिक्त, VAHAN डाटा के मुताबिक, कंपनी ने अप्रैल 2024 में 1212 यूनिट्स की रिटेल सेल्स का रिकॉर्ड दर्ज किया है.
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन Yatin Gupte ने इस मौके पर कहा कि लोगों की तरफ से मिला प्यार आने वाले साल की अच्छी शुरुआत को दिखाता है. उन्होंने आगे कहा कि हमारा फोकस टेक्नोलॉजी से लैस प्रोडक्ट्स को डिलिवर करना है.
मार्च में बेचे थे 3500 यूनिट्स
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
अप्रैल 2023 के मुकाबले भले ही कंपनी ने अच्छा परफॉर्म किया हो लेकिन बीते महीने यानी मार्च 2024 के मुकाबले कंपनी की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है. मार्च 2024 में कंपनी ने 3500 यूनिट्स को बेचा था, जबकि अप्रैल में कंपनी ने 1071 यूनिट्स को बेचा था.
कंपनी ने फरवरी 2024 में सेल्स की ग्रोथ में बढ़ोतरी दर्ज की है. बीते साल के मुकाबले कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स की सेल्स में 112 फीसदी की बढ़त दर्ज की है. फरवरी में कंपनी ने कुल 2018 यूनिट्स को बेचा है.
01:25 PM IST