देश में सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक टू व्हीलर लॉन्च, बिना लाइसेंस के भी कर सकेंगे सवारी
दुनिया में सबसे सस्ता फोन सिर्फ 299 रुपए और सबसे सस्ती एलईडी टीवी सिर्फ 3999 रुपए में लॉन्च करने के बाद मशहूर स्टार्टअप कंपनी Detel ने अब अपना सबसे सस्ता और पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर Detel Easy (डेटेल ईजी) लॉन्च कर दिया है.
Detel ने अब अपना सबसे सस्ता और पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर Detel Easy (डेटेल ईजी) लॉन्च कर दिया है. (Image: Detel )
Detel ने अब अपना सबसे सस्ता और पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर Detel Easy (डेटेल ईजी) लॉन्च कर दिया है. (Image: Detel )
दुनिया में सबसे सस्ता फोन सिर्फ 299 रुपए और सबसे सस्ती एलईडी टीवी सिर्फ 3999 रुपए में लॉन्च करने के बाद मशहूर स्टार्टअप कंपनी Detel ने अब अपना सबसे सस्ता और पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर Detel Easy (डेटेल ईजी) लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने ये दावा भी किया है कि ये स्कूटर किफायती होने का साथ-साथ भरोसेमंद भी है.
चेक करें कीमत
इस स्कूटर कीमत इसको दूसरे स्कूटर से एकदम अलग बनाती है. डेटेल ईजी की कीमत सिर्फ 19,999 रुपए (जीएसटी सहित) तय की गई है. कंपनी के मुताबिक यह न सिर्फ खरीदने में सस्ती है, बल्कि इसे चलाने में खर्च भी कम आएगा. आप इसके कंपनी की वेबसाइट से खरीद सकते हैं.
कितनी चलेगी बैटरी
Detel Easy टू-व्हीलर में 6-पाइप नियंत्रित 250W इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है. इस दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है. डिटेल ईजी 48V 12A LifePO4 बैटरी दिया गया है, जिसे 7 से 8 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि डेटेल ईजी फुल चार्जिंग के बाद 60 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
लाइसेंस की कोई जरूरत नहीं
खास बात यह है कि इस दोपहिया वाहन को चलाने के लिए चालक को लाइसेंस की जरूरत नहीं है. इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की भी आवश्यकता नहीं है. कंपनी इस ने इसे खास किशोरों के लिए लॉन्च किया है. इसके साथ ही यह वाहन खास तौर पर उन लोगों के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकता है जिन्हें रोजाना कम दूरी की यात्रा करने की आवश्यकता पड़ती है.
हेल्मेट मिलेगा फ्री
नए लॉन्च किए गए EV में ब्रेकिंग सिस्टम के लिए ड्रम ब्रेक दिए गए हैं. कंपनी हर वाहन की खरीद पर चालक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हैल्मेट मुफ्त दे रही है. इस टू-व्हीकल पर दो लोग सवार हो सकते हैं. कंपनी ने Detel Easy को तीन रंगों में पेश किया है, जिसमें जेट ब्लैक, पर्ल व्हाइट और मेटैलिक रेड शामिल है.
PPE उत्पादों का कर रही प्रोडक्शन
COVID-19 संकट से लड़ने की बढ़ती मांग के बीच PPE उत्पादों की कमी को पूरा करने और प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए कंपनी ने हाल ही में अपने सब-ब्रांड DetelPro के साथ PPE स्थान में कदम रखा है.
Detel कंपनी के बारे में
Detel, एक भरोसेमंद और किफायती स्टार्ट-अप हैं जो टीवी, फीचर फोन और एक्सेसरीज प्रोडक्शन कर रही है. साल 2017 में कंपनी की स्थापना हुई थी. इस ब्रांड ने दुनिया के सबसे किफायती उत्पादों को जैसे - फीचर फोन और टीवी लॉन्च किया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कंपनी के संस्थापक ने दी जानकारी
डेटेल के संस्थापक और सीईओ योगेश भाटिया ने कहा, "हमारे पोर्टफोलियो में यह इजाफा शहरों में वाहनों के प्रदूषण को कम करने और लोगों और विभिन्न राज्यों में ईवी की शुरुआत को बढ़ाने के हमारे प्रयास में हमारा पहला कदम होगा."
06:08 PM IST