लॉन्च हुई भारत की पहली हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, कारों वाली टेक्नोलॉजी है इस बाइक में, जानिए कीमत
चेन्नई के ईवी स्टार्टअप Raptee.HV ने आज भाहत की पहली हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है.
चेन्नई के ईवी स्टार्टअप Raptee.HV ने आज भाहत की पहली हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है. इस मोटरसाइकिल को उस टेक्नोलॉजी से बनाया गया है, जिसका इस्तेमाल दुनिया भर में इलेक्ट्रिक कारों में होता है. इसके चलते यह मोटरसाइकिल कम गर्म होते हुए बेहतरीन प्रदर्शन दे सकती है.
हाई-वोल्टेज टेक्नोलॉजी के साथ इस इलेक्ट्रिक कंपनी की मोटरसाइकिल भारत में पहली हैं, जो इलेक्ट्रिक कारों के लिए इस्तेमाल होने वाले यूनिवर्सल चार्जर से चार्ज हो सकेंगी. यह मोटरसाइकिल एक ऑनबोर्ड चार्ज के साथ आती है, जो इसे देश भर मौजूद 13,500 CCS2 कार चार्जिंग स्टेशन के लिए अनुकूल बनाती है.
इस मोटरसाइकिल की कीमत 2.39 लाख रुपये है. इसका इंजन डीजल-पेट्रोल की 250-300 सीसी की मोटरसाइकिल जितनी पावर देता है. यह मोटरसाइकिल एक बार चार्ज होने के बाद करीब 150 किलोमीटर की रेंज देती है. कंपनी के मुताबिक यह मोटरसाइकिल महज 2.5 सेकेंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
कंपनी का बैटरी पैक IP67 रेटेड है, जो दिखाता है कि कंपनी ने क्वालिटी और सुरक्षा के हाई स्टैंडर्ड सुनिश्चित किए हैं. यह कंपनी अपनी मोटरसाइकिल की बैटरी पर इलेक्ट्रिक कारों की बैटरी जितनी गांरटी यानी करीब 8 साल या 80 हजार किलोमीटर तक की गारंटी दे रही है.
इस मोटरसाइकिल में एडवांस सॉफ्टवेयर फीचर हैं, जो राइडिंग को बेहतर बनाते हैं. कंपनी इन बाइक की डिलीवरी चेन्नई और बेंगलुरु में जनवरी से शुरू करेगी. बाकी जगहों पर कंपनी जरूरत और डिमांड के हिसाब से बिजनेस बढ़ाएगी.
07:12 PM IST