दिल्ली वालों को सौगात! पॉल्यूशन पर वार करने के लिए राज्य सरकार ने चलाई 350 इलेक्ट्रिक बस
Delhi Government Launches 350 Electric Buses: दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को यहां 350 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई.
Delhi Government Launches 350 Electric Buses: देश की राजधानी दिल्ली में इलेक्ट्रिक और ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. दिल्ली सरकार ने दिल्ली की सड़कों पर दौड़ने के लिए 350 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दे दी है. दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को यहां 350 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई. इन नयी बसों का परिचालन शुरू होने के साथ ही दिल्ली परिवहन निगम (DTC) में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़कर 1650 हो गयी है.
350 ई-बसों को दी हरी झंडी
केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि आज हम दिल्ली के लोगों को 350 इलेक्ट्रिक बसें समर्पित कर रहे हैं।. इसके साथ ही हमारी ई-बसों की संख्या 1650 हो गई है. अब दिल्ली की सड़कों पर प्रदूषण को कम करने में और मदद मिलेगी. साथ ही इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा मिलेगा.
सितंबर में जोड़ी गई थी 400 बस
बता दें कि सितंबर महीने में दिल्ली सरकार ने DTC के बेड़े में 400 इलेक्ट्रिक बसों को और जोड़ा था. इसके बाद दिल्ली के फ्लीट में कुल 800 इलेक्ट्रिक बसें हो गईं. X पर किए गए एक पोस्ट पर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि 1500 इलेक्ट्रिक बसों में से 400 इलेक्ट्रिक बसों का पहला जत्था दिल्ली में भेज दिया गया है. ये केंद्र सरकार की ओर से किया गया है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
FAME-2 स्कीम के तहत केंद्र सरकार दिल्ली में 1500 इलेक्ट्रिक बसों को डिप्लॉय करेगी. इसमें 921 इलेक्ट्रिक बसें फेम-2 सब्सिडी के तहत मिलेंगी, इस दौरान केंद्र सरकार की ओर से 416.82 करोड़ की सब्सिडी दी जाएगी. इसके अलावा बची 579 इलेक्ट्रिक बसों के लिए GNCTD, 262.04 करोड़ रुपए की सब्सिडी देगी.
01:59 PM IST