CNG-PNG Price Cut: खुशखबरी! दिल्ली सहित इन शहरों में सस्ती हुई सीएनजी-पीएनजी, चेक करें अपने शहर का रेट
CNG Price Cut: राजधानी में सीएनजी सप्लाई करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने CNG के दाम घटा दिए हैं. दाम में ₹5.97 की कटौती की गई है. ये नया रेट कल सुबह यानी रविवार, 9 अप्रैल, 2023 से 6 बजे से लागू होगा.
IGL ने सीएजी-पीएनजी के दामों में कटौती की है. (Image: Reuters)
IGL ने सीएजी-पीएनजी के दामों में कटौती की है. (Image: Reuters)
CNG Price Cut: दिल्ली-NCR सहित उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में ऑटो-टैक्सी और सीएनजी पर चलने वाले वाहन मालिकों को राहत मिली है. राजधानी में सीएनजी सप्लाई करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने CNG के दाम घटा दिए हैं. दाम में ₹5.97 की कटौती की गई है. ये नया रेट कल सुबह यानी रविवार, 9 अप्रैल, 2023 से 6 बजे से लागू होगा. इसके पहले महानगर गैस लिमिटेड और Adani Total ने भी CNG के दाम में कटौती करके राहत पहुंचाई थी. दरअसल, गैस प्राइसिंग के नए फॉर्मूले को कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद सीएनजी सस्ती हुई है. इसके साथ ही IGL ने पीएनजी के दामों में भी कटौती की है. पीएनजी का भाव करीब 5 रुपए प्रति यूनिट कम हुआ है.
क्या हैं CNG के नए दाम? (CNG Rates Today)
- दिल्ली- 73.59 रुपये प्रति किलोग्राम
- नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाज़ियाबाद- 77.20 रुपये प्रति किलोग्राम
- गुरुग्राम- 82.62 रुपये प्रति किलोग्राम
- रेवारी- 84.20 रुपये प्रति किलोग्राम
- करनाल-कैथल- 82.93 रुपये प्रति किलोग्राम
- मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली- 81.58 रुपये प्रति किलो
- अजमेर, पाली, राजसमंद में 84.44 रुपये प्रति किलोग्राम
- कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर में 84.42 रुपये प्रति किलोग्राम
- बांदा, चित्रकूट और महोबा में 84.42 रुपये प्रति किलोग्राम
PNG के लेटेस्ट रेट क्या हैं? (Latest PNG Rates)
- दिल्ली में पीएनजी का दाम 48.59 प्रति SCM हो गया है.
- नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 48.46 रुपये प्रति SCM हो गया है.
- गुरुग्राम, रेवारी, करनाल और कैथल में 47.40 रुपये प्रति SCM हो गया है.
- मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली में 51.97 रुपये प्रति SCM हो गया है.
- कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर में 51.10 रुपये प्रति SCM हो गया है.
- अजमेर, पाली और राजसमंद में 54.23 रुपये प्रति SCM हो गया है.
Adani Total Gas और Mahangar Gas ने भी घटाए दाम
सरकार की ओर से पिछले दिनों नेचुरल गैस (Natural Gas) की कीमत तय करने का नया फॉर्मूला लागू करने के बाद से IGL ऐसी तीसरी गैस सप्लायर है, जिसने नेचुरल गैस के दाम कम किए हैं. इसके पहले शुक्रवार को महानगर गैस लिमिटेड ने सीएनजी गैस की कीमत 8 रुपये घटाकर 79 रुपए प्रति किलोग्राम कर दिया. पीएनजी गैस की कीमत 5 रुपये घटाकर 49 रुपए प्रति यूनिट कर दी. अदाणी टोटल गैस ने भी सीएनजी की कीमतें 8.13 रुपये प्रति किलोग्राम तक जबकि पीएनजी की कीमतें 5.06 रुपये प्रति मानक घन मीटर तक कम कर दी हैं. इससे अहमदाबाद, वडोदरा एवं गुजरात के अन्य शहरों सहित उत्तर प्रदेश के खुर्जा और हरियाणा के फरीदाबाद और पलवल सहित कुल 21 शहरों में नेचुरल गैस सस्ती हुई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:33 PM IST