Skoda Auto: चाकन प्लांट से एक्सपोर्ट 6 लाख के पार, 2024 से कंपनी का नया प्लान
Skoda Auto exports: कंपनी ने बयान जारी कर बताया कि भारत में बने मॉडल की मैक्सिको, गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल (GCC) देश, सब सहारा, नॉर्थ अमेरिका और अन्य एशियाई देशों में जबरदस्त डिमांड है.
Skoda Auto exports
Skoda Auto exports
Skoda Auto exports: स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SAVWIPL) की पुणे स्थित चाकन प्लांट से कार एक्सपोर्ट करने का आकंड़ा 6,00,000 यूनिट के पार पहुंच गया है.SAVWIPL, जर्मन ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरर फॉक्सवैगन समूह की भारतीय सब्सिडियरी है. यह कंपनी भारत में फॉक्सवैगन ग्रुप के ब्रांड स्कोडा, फॉक्सवैगन, ऑडी, पोर्शे और लैम्बोर्गिनी का ऑपरेशन संभालती है. फॉक्सवैगन समूह ने 2011 में भारत से निर्यात शुरू किया था.
कंपनी ने बयान जारी कर बताया कि भारत में बने मॉडल की मैक्सिको, गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल (GCC) देश, सब सहारा, नॉर्थ अमेरिका और अन्य एशियाई देशों में जबरदस्त डिमांड है. कंपनी के एमडी एंड सीईओ पीयूष अरोड़ा ने कहा, ‘‘भारत से एक्सपोर्ट हमारी ग्लोबल स्ट्रैटजी का अभिन्न हिस्सा है. 6,00,000 यूनिट का आंकड़ा पार करना एक बड़ी उपलब्धि है. भारत की रणनीतिक भौगोलिक स्थिति और यहां की इंजीनियरिंग क्षमताएं हमारे बढ़ते एक्सपोर्ट में बड़ा रोल है.’’ फॉक्सवैगन ब्रांड के पोलो और वेंटो मॉडल ने ग्रुप के लिए एक्सपोर्ट हब के रूप में भारत को तेजी से उभरा है. भारत में बने पोलो और वेंटो का एक्सपर्ट सफल रहा है.
2024 से नया प्लान
कंपनी ने बताया कि स्कोडा ऑटो से एक्सपोर्ट होने वाला पहला मॉडल कुशाक है. बहुत जल्द हम कुशाक और स्लाविया (स्कोडा ब्रांड मॉडल) को पार्ट्स और कंपोनेंट्स के जरिए वियतनाम जाते हुए देखेंगे. यह सफलता घरेलू बाजार और दुनिया दोनों के लिए "मेक इन इंडिया" के प्रति हमारे कमिटमेंट का उदाहरण देती है. इसमें इंटरनेशनल एक्सीलेंस के लिए प्रत्येक प्रोडक्ट की इंजीनियरिंग पर ध्यान दिया गया है. कंपनी ने बताया कि 2024 से कुशाक और स्लाविया मॉडल का एक्सपोर्ट शुरू हो सकता है. इन दोनों मॉडल के लिए पूणे के चाकन प्लांट में 16,800 वर्ग मीटर का एडवांस्ड प्लांट बन रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:29 PM IST