Skoda Superb को फिर खरीदने का मिलेगा मौका; 9 एयरबैग्स समेत कई सेफ्टी फीचर्स, जल्द करें बुकिंग
Skoda Superb Relaunched in India: ये कार कम्प्लीट बिल्ट यूनिट (CBU) के जरिए भारत में एंट्री लेगी और सिर्फ शुरू में 100 ही लोग इसकी डिलिवरी ले सकते हैं. कंपनी ने कार की बुकिंग विंडो खोल दी है.
Skoda Superb Relaunched in India: हाल ही में कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने के बाद स्कोडा ने भारतीय बाजार में अपना एक और नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है. कंपनी ने प्रीमियम सेगमेंट में एक और कार को लॉन्च किया है. हालांकि कंपनी ने इस कार को भारतीय बाजार में दोबारा लॉन्च किया है. ये पहले भी साल 2015 में लॉन्च हुई थी और अब कंपनी ने ग्राहकों के लिए दोबारा इस कार को पेश किया है. बता दें कि ये कार कम्प्लीट बिल्ट यूनिट (CBU) के जरिए भारत में एंट्री लेगी और सिर्फ शुरू में 100 ही लोग इसकी डिलिवरी ले सकते हैं. कंपनी ने कार की बुकिंग विंडो खोल दी है. कंपनी ने अपने प्रोडक्ट रेंज को बढ़ाने पर फोकस करते हुए भारत में नया प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है. ये लग्जरी सेडान कार है, जो सिंगल टॉप स्पेसिफिकेशन वेरिएंट में भारत में आएगी.
भारत में 57000 लोगों के पास ये कार
स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर Petr Janeba ने कहा कि ये भारत में कार का थर्ड जनरेशन है. ये कार अपने सेगमेंट में भारत में बेस्ट सेलिंग कार रही है. सबसे पहले ये कार 2015 को लॉन्च किया गया था और तब से लेकर अबतक 57000 लोग इस कार को खरीद चुके हैं.
परफॉर्मेंस की बात करें तो कार में 2.0 टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन 190 पीएस की मैक्सिमम पावर और 320 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. भारतीय कस्टमर्स के लिए ये कार 7-स्पीड DSG ट्रांसमिशन के साथ आ रही है. कार में 625 लीटर का बूटस्पेस मिल जाता है और रियर सीट को फोल्ड करके बूट स्पेस को बढ़ाकर 1760 लीटर कर सकते हैं.
Skoda Superb का इंटीरियर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इंटीरियर की बात करें तो कार में एप्पल और एंड्रॉयड कारप्ले मिलता है. साथ में 12 तरीकों से सीट एडजेस्ट की जा सकती है. कार में 2-स्पॉक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है. क्लाइमेट कंट्रोल और LED इंटीरियर लाइट पैक मिलता है. साथ में कार में 11 स्पीकर मिलते हैं.
9 एयरबैग्स समेत कई सेफ्टी फीचर्स
कंपनी ने इस कार में वॉशर के साथ LED हेडलाइट्स दी है. इसके अलावा डायनैमिक टर्न इंडिकेटर्स के साथ फुल LED टेललाइट्स, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम समेत कई फीचर्स मिलते हैं. सबसे खास फीचर ये है कि कार में 9 एयरबैग्स दिए गए हैं. ये कार को Euro NCAP क्रैश टेस्ट से 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है. ेकीमत की बात करें तो ये कार 54 लाख रुपए की एक्स-शोरूम की कीमत के साथ आएगी. कार में 18 इंच के ऐरो एलॉय व्हील्स मिलेंगे.
01:53 PM IST