New Innova Crysta की बुकिंग शुरू, इतनी रकम में कर सकते हैं बुक, 8 सीट तक है सीटिंग कैपिसिटी
New Innova Crysta 2023 booking: नई एमपीवी टोयोटो इनोवा क्रिस्टा 2023 नए फेस के साथ चार डीजल मैनुअल ट्रासमिशन ग्रेड्स के साथ उपलब्ध होगी.
New Innova Crysta 2023 booking: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने शुक्रवार से अपनी नई एमपीवी टोयोटो इनोवा क्रिस्टा 2023 (New Innova Crysta) की बुकिंग शुरू कर दी है. कस्टमर्स 50,000 रुपये देकर यह गाड़ी बुक कर सकते हैं. यह एमपीवी 7 और 8 सीटर के ऑप्शन में उपलब्ध है. यह गाड़ी नए फेस के साथ चार डीजल मैनुअल ट्रासमिशन ग्रेड्स के साथ उपलब्ध होगी. भारत में कंपनी ने इस एमपीवी (Toyota Innova) का पहला मॉडल साल 2005 में पेश किया था. कंपनी तब से अबतक 10 लाख से भी ज्यादा यूनिट की बिक्री कर चुकी है.
यहां कर सकते हैं बुकिंग
नई इनोवा क्रिस्टा की बुकिंग 27 जनवरी 2023 से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट www.toyotabharat.com पर ऑनलाइन कर सकते हैं. आप चाहें तो कंपनी के डीलर आउटलेट्स के यहां जाकर भी बुकिंग कर सकते हैं.
चार डीजल मैनुअल ट्रासमिशन ग्रेड्स और सीट
New Innova Crysta Zx - 7 Seater
New Innova Crysta Vx - 7/8 Seater
New Innova Crysta Gx - 7/8 Seater
New Innova Crysta G - 7/8 Seater
New Innova Crysta का इंजन
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
नई टोयोटा क्रिस्टा इनोवा 2023 में 2.4L, 5 स्पीड मैनुअल डीजल इंजन है. इसमें ईको (Eco drive mode) और पावर ड्राइव ( power drive mode) उपलब्ध हैं.
सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे जबरदस्त
नई इनोवा क्रिस्टा (New Innova Crysta) में सेफ्टी का खास ख्याल रखा गया है. इस एमपीवी में 7 एसआरएस एयरबैग, फ्रंट और रीयर पार्किंग सेंसर्स, व्हीकल स्टैबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) और ब्रेक असिस्ट, 3 प्वाइंट सीट बेल्ट और इम्प्रूव्ड सेफ्टी के साथ हेडरेस्ट मौजूद है.
ये फीचर्स भी हैं मौजूद
टोयोटा की इस अपग्रेडेड एमपीवी (New Innova Crysta 2023) में डिजिटल डिस्प्ले के साथ रीयर ऑटो एसी, 8-वे पावर एडजस्ट ड्राइवर सीट, स्मार्ट एंट्री सिस्टम, सीट बैक टेबल, लेदर सीट कलर ऑप्शन (ब्लैक और कैमल टन कलर के साथ) और वन टच टम्बल सेकेंड रो सीट्स मौजूद हैं.
इतने कलर में खरीदने का मिलेगा ऑप्शन
नई टोयोटा क्रिस्टा इनोवा 2023 (New Innova Crysta) को आप पांच कलर - व्हाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन, सुपरव्हाइट, सिल्वर, एटिट्यूड ब्लैक और अवंत गार्डे ब्रॉन्ज में खरीद सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:49 AM IST