Mercedes-Benz ने भारत में उतारी ये दो 7 सीटर नई एसयूवी, कीमत ₹63.8-74.5 लाख, जानें क्या है खास
Mercedes car launch:कंपनी पहली बार अपने ग्राहकों के लिए तीन एडिशन- पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक को एक साथ पेश कर रही है.
Mercedes car launch: लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया (Mercedes-Benz India) ने शुक्रवार को देश में दो सात सीटों वाले स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी)- जीएलबी (Mercedes GLB) और ईक्यूबी (Mercedes EQB) पेश किए हैं. इन वाहनों की शोरूम कीमत 63.8 लाख रुपये से 74.5 लाख रुपये के बीच है. भाषा की खबर के मुताबिक, जीबीएल सीरीज के तीन ट्रिम की कीमतें क्रमश: 63.8 लाख रुपये, 66.8 लाख रुपये और 69.8 लाख रुपये हैं. वहीं फुल्ली इलेक्ट्रिक ईक्यूबी 300 4मैटिक की कीमत 74.5 लाख रुपये हैं.
पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक तीनों एक साथ
मर्सिडिज-बेंज इंडिया (Mercedes-Benz India) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्टिन श्वेंक ने बयान में कहा कि ये दोनों एसयूवी बड़े परिवारों के लिए बेहतर हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी पहली बार अपने ग्राहकों के लिए तीन एडिशन- पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक को एक साथ पेश कर रही है. पुणे स्थित कंपनी ने कहा कि उसके देशभर में 30 तेजी से चार्ज करने वाले चार्जर लगे हैं और इस महीने के आखिर तक इनकी संख्या में 10 की और बढ़ोतरी होगी.
कितना है रेंज
मर्सिडीज बेंज ईक्यूबी ईवी फुल चार्ज में 423 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. हालांकि ग्लोबल-स्पेक मॉडल भी 70.7 kWh की भारी बैटरी के साथ आता है, जो सिंगल चार्ज पर 391 किमी की रेंज देता है.मर्सिडीज बेंज ईक्यूबी ईवी, जीएलबी एसयूवी दोनों में ड्राइवट्रेन वारंटी है. EQB पर बैटरी पैक के लिए 8 साल की वारंटी मिल रही है और GLB को इंजन और ट्रांसमिशन के लिए 8 साल की वारंटी मिल रही है.
Mercedes GLB तीन वेरिएंट में
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
दोनों मर्सिडीज बेंज ईक्यूबी ईवी, जीएलबी एसयूवी (Mercedes GLB and EQB model) को कंप्लीटली बिल्ट-अप यूनिट (सीबीयू) रूट के जरिए भारत में इम्पोर्ट किया जाएगा. GLB को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है, जिन्हें GLB 200 (63.8 लाख रुपये), GLB 220 D (66.8 लाख रुपये), GLB 220D 4M (69.8 लाख रुपये) एक्स-शोरूम में पेश किया गया है.मर्सिडीज-बेंज जीएलबी का मुकाबला लैंड रोवर डिस्कवरी और जीप ग्रैंड चेरोकी जैसी गाड़ियों के साथ होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:50 PM IST