Maruti Suzuki की कारें आज से हो गईं महंगी, आपको नई कार खरीदने पर देनी होगी इतनी ज्यादा कीमत
Maruti Suzuki Car Price Hike 2023: कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है. कस्टमर्स को हर मॉडल पर अब ज्यादा कीमत देनी होगी.
Maruti Suzuki Car Price Hike 2023: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने सोमवार यानी 16 जनवरी को सभी मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है. कंपनी की कारों के लिए कस्टमर्स को 1.1 प्रतिशत तक की ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी. मारुति सुजुकी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है.
Maruti Suzuki को सप्लाई में बढ़ोतरी की उम्मीद
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने दिसंबर में कीमतों में बढ़ोतरी की जानकारी दी थी. पिछले हफ्ते, ग्रेटर नोएडा में इंडिया ऑटो एक्सपो में, मारुति सुजुकी ने स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में दो नए मॉडल - जिम्नी और फ्रोंक्स पर से पर्दा उठाया. मारुति को तिमाही के दौरान अपने मॉडलों की जल्द सप्लाई की भी उम्मीद है, विशेष रूप से एसयूवी जिनके पास बड़े लंबित ऑर्डर हैं. मारुति सुजुकी के शेयर आज मुंबई के बाजार में 0.45% गिरकर 8,413 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.
🔴#BreakingNews | मारुति सुजुकी ने गाड़ियों के दाम बढ़ाए
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 16, 2023
🔸गाड़ियों के बढ़े हुए दाम आज से लागू
🔸गाड़ियों की कीमत में करीब 1.1% की बढ़ोतरी#MarutiSuzuki #PriceHike @SwatiKJain #AnilSinghvi #Autosector
📺#ZeeBusiness👉 https://t.co/GiDcXp7mWv pic.twitter.com/RY41DWP858
बढ़ती लागत के प्रभाव को कम करने के लिए बढ़ानी पड़ी कीमत
मारुति सुजुकी कीमत में बढ़ोतरी लागत के असर को कम करने और अप्रैल 2023 से लागू सख्त उत्सर्जन मानदंडों के मुताबिक मॉडल रेंज को अपडेट करने के लिए पहल कर रही है. एक रेगुलेटरी फाइलिंग में Maruti ने कहा कंपनी मुद्रास्फीति और हाल के रेगुलेटरी जरूरतों को पूरा करने के दबाव में है. ऐसे में गाड़ियों की कीमतों (Maruti Suzuki price hike) को बढ़ाना जरूरी हो गया है.
Maruti Suzuki के चेयरमैन ने कहा था
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) के चेयरमैन आर सी भार्गव ने बीते दिसंबर में कहा था कि भारत में ऑटो इंडस्ट्री पर टैक्स (Tax) कम करने की जरूरत है. साथ ही सेफ्टी फीचर्स बढ़ाने के बजाए यातायात नियमों का सख्ती से पालन होना चाहिए. चेयरमैन का कहना था कि सेफ्टी फीचर्स बढ़ाने से सिर्फ गाड़ियों के दाम बढ़ेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:32 AM IST