Maruti की कार बुक की है तो करना होगा और इंतजार! जनवरी में बढ़ गया है पेंडिंग ऑर्डर -जानिए पूरी डीटेल
जिम्नी की बुकिंग 11,000 से पार कर गई है, जबकि फ्रॉन्क्स की बुकिंग लगभग 4,000 यूनिट पर है. कंपनी के पास दिसंबर, 2022 में समाप्त तीसरी तिमाही में 3.63 लाख गाड़ियों के पेंडिंग ऑर्डर थे. इनमें से 1.19 लाख ऑर्डर बाजार में नए उतारे गाड़ियों की थी.
Maruti Suzuki Cars Booking: मारुति सुजुकी इंडिया की कारों की मांग और बुकिंग बने होने से पेंडिंग ऑर्डर बढ़ गए हैं. जनवरी में पेंडिंग ऑर्डर बढ़कर 4.05 लाख यूनिट तक पहुंच गया. कंपनी के एक सीनियर ऑफिसर ने बताया कि हाल में पेश एसयूवी जिम्नी (Maruti Jimny) और फ्रॉन्क्स (Maruti Fronx) की बुकिंग के कारण भी पेंडिंग ऑर्डर बढ़ गए हैं.
Jimny और Fronx की बुकिंग बढ़ी
जिम्नी की बुकिंग 11,000 से पार कर गई है, जबकि फ्रॉन्क्स की बुकिंग लगभग 4,000 यूनिट पर है. कंपनी के पास दिसंबर, 2022 में समाप्त तीसरी तिमाही में 3.63 लाख गाड़ियों के पेंडिंग ऑर्डर थे. इनमें से 1.19 लाख ऑर्डर बाजार में नए उतारे गाड़ियों की थी.
बुकिंग और इन्क्वायरी पिछले से ज्यादा
मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki) के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने एजेंसी से बातचीक में बताया कि हमारे पास अभी लगभग 4,05,000 वाहनों की बुकिंग है, जो पेंडिंग हैं. इसका मतलब हमारी बुकिंग की दर और गाड़ियों के बारे में पूछताछ बेहतर है. उन्होंने कहा कि जनवरी, 2022 की तुलना में इस महीने पूछताछ 22% जबकि बुकिंग 16% ज्यादा है.
नई SUV की बुकिंग पेंडिंग
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
श्रीवास्तव ने कहा कि पेंडिंग बुकिंग कंपनी के हाल ही में पेश दो नए SUV मॉडल- जिम्नी और फ्रॉन्क्स के कारण भी बढ़ गई है. इन दोनों वाहनों को इसी महीने ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:23 PM IST