Hyundai Price Hike: नए साल में है कार खरीदने की प्लानिंग तो ध्यान दें, जनवरी से महंगी हो जाएंगी हुंडई की गाड़ियां
Hyundai Car Price Hike: मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, ऑडी जैसी कंपनियों के बाद अब हुंडई मोटर्स ने भी अपनी गाड़ियों की कीमतों में 1 जनवरी से इजाफे का ऐलान कर दिया है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Hyundai Car Price Hike: नए साल में अगर आप भी अपने लिए नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपकी जेब पर यह भारी पड़ सकता है. जी हां, देश की प्रमुख ऑटो कंपनियां नए साल में अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ाने जा रही हैं. इसी लिस्ट में ऑटो कंपनी Hyundai का नाम भी शामिल हो गया है, जिसने अगले महीने से अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. हुंडई ने कहा कि बढ़ते इनपुट लागतों के प्रभाव को आंशिक रूप से कम करने के लिए कंपनी अगने महीने से अपनी गाड़ियों की कीमतों में इजाफा करने जा रही है.
कीमतों में कितना होगा इजाफा
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के मॉडल रेंज के लिए नई कीमतें जनवरी 2023 से लागू होंगी. हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि गाड़ियों की कीमतों में कितनी वृद्धि होगी. कंपनी ने कहा कि ग्राहकों के लिए मूल्य के प्रभाव को कम करने के लिए लगातार आंतरिक प्रयास जारी रहेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Hyundai Motor India Ltd (HMIL) ने एक बयान में कहा कि कंपनी बढ़ती हुई लागत का भार खुद ही उठाती रहेगी, हालांकि अब हमें अपने इनपुट लागतों में वृद्धि के एक हिस्से को अपने मॉडल रेंज की कीमतों को बढ़ाकर आगे फॉरवर्ड करना ही होगा.
इन कंपनियों की गाड़िया भी होंगी महंगी
गौरतलब है कि Hyundai के पहले कई औप बड़ी ऑटो कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में इजाफे का ऐलान कर दिया है. इसमें मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा मोटर्स, मर्सिडीज-बेंज, ऑडी, रेनॉल्ट, किआ इंडिया और एमजी मोटर जैसे बड़े नाम शामिल है.
04:10 PM IST