Honda की कारों पर धमाकेदार ऑफर, ₹63000 तक का मिल रहा बेनिफिट, ये कार ला सकते हैं घर
Honda car offers November 2022: होंडा की मिड साइज कॉम्पैक्ट एसयूवी होंडा डब्ल्यूआर-वी (पेट्रोल) पर कंपनी फिलहाल सबसे ज्यादा बेनिफिट दे रही है. इस कार (Honda WR-V) पर कुल 63,144 रुपये का बेनिफिट मिल रहा है.
Honda car offers November 2022: फेस्टिवल बीत गया लेकिन तब आप कार नहीं खरीद सके तो कोई बात नहीं. होंडा की कार (Honda cars) में अगर आप रुचि रखते हैं और खरीदना चाहते हैं तो इस महीने की 30 तारीख तक आप 63,000 रुपये से ज्यादा के बेनिफिट पर कार की खरीदारी कर सकते हैं. इसमें आप होंडा की अमेज, सिटी (4th-5th Generation),डब्ल्यूआर-वी और जैज मॉडल अपने घर ला सकते हैं. आप इसके लिए अपने नजदीकी डीलरशिप में भी जा सकते हैं.
न्यू होंडा अमेज पर मिल रहा इतने का बेनिफिट
होंडा की कॉम्पैक्ट सेडान न्यू होंडा अमेज (New Honda Amaze ) को इस महीने की 30 तारीख तक कुल 19,896 रुपये तक के बेनिफिट पर खरीद सकते हैं. ऑफर में इस महीने कंपनी 10000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट या 11,896 रुपये की FOC एक्सेसरीज का बेनिफिट दे रहा है. इसमें 5000 रुपये कस्टमर लॉयल्टी बोनस मिलेगा और 3000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है. इस कार की शुरुआती एक्सशो रूम की कीमत 6,62,600 है.
Honda City - 5th Generation पर धमाकेदार छूट
होंडा की बेहद पॉपुलर सेडान होंडा सिटी कार के Petrol (MT Grades) मॉडल पर कुल 59 292 रुपये तक का बेनिफिट मिल रहा है. अगर आपको यह कार खरीदनी है तो आपको इस मॉडल (Honda City - 5th Generation) पर 30,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट या 32,292 रुपये तक का FOC एक्सेसरीज ऑफर मिलेगा.इसके अलावा, इस कार पर 27,496 रुपये का बेनिफिट ले सकते हैं. इसमें 5,000 रुपये तक की नकद छूट या 5,496 रुपये तक एफओसी एक्सेसरीज का फायदा मिलेगा. इसके अलावा, 10,000 रुपये तक कार एक्सचेंज पर छूट ले सकते हैं. कस्टमर लॉयल्टी बोनस भी 5,000 रुपये का ले सकते हैं. कार एक्सचेंज बोनस भी 7,000 रुपये का मिल रहा है और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर शामिल है. कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11,57,300 है.अगर आप Petrol (CVT Grades) मॉडल लेते हैं तो कार एक्सचेंज पर 20,000 रुपये तक की छूट मिलेगी और 5000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिलेगा.
Honda City - 4th Generation पर बचेंगे इतने पैसे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
होंडा सिटी की चौथी जेनरेशन (Honda City - 4th Generation Petrol) खरीदने वाले हैं तो आपको इस पर 5000 रुपये का बेनिफिट मिलेगा. इस कार पर कंपनी फिलहाल कस्टमर लॉयल्टी बोनस के तौर पर यह बेनिफिट (Honda car offers November 2022) दे रही है. इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9,49,900 रुपये है.
Honda WR-V पर सबसे ज्यादा बेनिफिट
होंडा की मिड साइज कॉम्पैक्ट एसयूवी होंडा डब्ल्यूआर-वी (पेट्रोल) पर कंपनी फिलहाल सबसे ज्यादा बेनिफिट दे रही है. इस कार (Honda WR-V) पर कुल 63,144 रुपये का बेनिफिट मिल रहा है. इसमें 30,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट या 36,144 रुपये मूल्य का FOC एक्सेसरीज ऑफर किया जा रहा है. इसमें अलावा 10,000 रुपये के कार एक्सचेंज पर छूट दी जा रही है. साथ ही 5000 रुपये कस्टमर लॉयल्टी बोनस, 7000 रुपये कार एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.
Honda Jazz पर आकर्षक छूट
होंडा कार्स की हैचबैक होंडा जैज पर भी कंपनी इस महीने कुल 25,000 रुपये का बेनिफिट ऑफर कर रही है. इसमें 10,000 रुपये के कार एक्सचेंज पर छूट मिल रही है. इसके अलावा, 5,000 रुपये कस्टमर लॉयल्टी बोनस, 7,000 रुपये कार एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिलेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:31 AM IST