Best car in 10 lakh: ₹10 लाख में ये कारें आप भी ला सकते हैं घर, फीचर्स माइलेज और कम्फर्ट सब मिलेगा
Best car in 10 lakh: आप सेडान, कॉम्पैक्ट एसयूवी या हैचबैक में से कोई भी कार खरीद सकते हैं. इतने बजट में 7 सीटर का भी ऑप्शन है.
(फोटो - ज़ी बिज़नेस)
(फोटो - ज़ी बिज़नेस)
Best car in 10 lakh: कार की दुनिया बहुत बड़ी है और यह पूरी तरह से बजट पर डिपेंड करता है. अगर आपका बजट 10 लाख रुपये के आस-पास (Cars under 10 Lakh) है तो आप कुछ अच्छी चुनिंदा कारों में से अपनी पसंद का चुनाव कर सकते हैं. इसमें आप सेडान, कॉम्पैक्ट एसयूवी या हैचबैक में से कोई भी कार खरीद सकते हैं. ये कारें फीचर्स, माइलेज या कम्फर्ट में भी आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेंगी.
TATA NEXON
टाटा मोटर्स की बेहद पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सॉन (TATA NEXON) इस बजट में एक अच्छी कार है. इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.69 लाख रुपये है. इसकी टॉप वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 12,22,900 रुपये है. इसे आप पेट्रोल और डीजल इंजन में खरीद सकते हैं. पेट्रोल में इसमें 1.2L Turbocharged Revotron इंजन है, जबकि डीजल में 1.5 L Turbocharged Revotron इंजन लगा है. यह कार 16.35 से 22.07 किलोमीटर प्रति लीटर है.
Maruti Suzuki Ertiga
मारुति सुजुकी की अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) जो कि एक 7 सीटर एमपीवी है, आप 10 लाख रुपये के करीब के बजट में खरीद सकते हैं. यह आपकी जरूरत और कम्फर्ट का पूरा ख्याल रखती है. इस गाड़ी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.41 लाख रुपये है.अर्टिगा में 1462cc, K15C SMART HYBRID, BS VI इंजन है, जो 75.8 kW @ 6000 RPM का मैक्सिमम पावर देता है और 136.8 Nm @ 4400 RPM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस कार को आप पेट्रोल और सीएनजी में भी खरीद सकते हैं. पेट्रोल में माइलेज करीब 20 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी में 26 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है.
Mahindra XUV300
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
महिंद्रा एंड महिंद्रा की कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी300 कार इस बजट में आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है. कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.42 लाख रुपये है. कार में तीन इंजन ऑप्शन - 1.5 L TURBO DIESEL, 1.2mSTALLIAN TGDi और 1.2 L TURBO PETROL इंजन मिलते हैं, जो क्रमश: 300nm, 230nm और 200nm का पीक टॉर्क जेनरेट करते हैं. यह कार 17-20 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. यह कार भारत की सबसे सेफ कारों में से एक है. ग्लोबल एनसीएपी ने इसे क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग दी है.
Maruti Brezza
मारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट एसयूवी नई मारुति ब्रेजा भी खरीद सकते हैं. इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है. इसमें 1462cc, K15C Smart Hybrid Petrol इंजन लगा है, जो 75.8 kW @ 6000 rpm का मैक्सिमम पावर देता है और 136.8 Nm @ 4400 rpm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. कार का माइलेज 19.80 से 20.15 किलोमीटर प्रति लीटर तक है. कार में 6 एयरबैग लगे हैं.
HYUNDAI VERNA
अगर आप इस बजट में सेडान कार में रुचि रखते हैं तो आप HYUNDAI VERNA कार पर विचार कर सकते हैं. इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9,43,600 रुपये है. कार को आप पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में खरीद सकते हैं. VERNA कार में पेट्रोल इंजन में 1.5 l MPi Petrol और 1.0 l Kappa Turbo GDi Petrol का ऑप्शन और डीजल में 1.5 l U2 CRDi Diesel का ऑप्शन मिलता है. यह कार कम्फर्ट फीचर्स और लुक में शानदार है.
Honda WR-V
होंडा कार्स की कार Honda WR-V भी इस बजट में एक अच्छी पसंद बन सकती है. यह एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है. इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9,10,900 रुपये है. इसमें 1.2 Litres i-VTEC Petrol Engine लगा है.पेट्रोल इंजन में आपको 16.5 किलोमीटर का माइलेज मिलेगा. आप चाहें तो डीजल इंजन का ऑप्शन भी चुन सकते हैं. इसमें 1.5 Litres i-DTEC Diesel Engine का भी ऑप्शन है. यह इंजन 23.7 किलोमीटर का माइलेज देता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:40 AM IST