क्या सर्विस सेंटर में आपकी गाड़ी चलाई जा रही है? जानें कैसे ट्रैक करें!
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Fri, Dec 06, 2024 06:45 PM IST
क्या आपकी कार सर्विस पर गई है और आप जानना चाहते हैं कि क्या कोई और उसे चला रहा है? GPS डिवाइस से आप अपनी कार की रियल टाइम लोकेशन, स्पीड और मूवमेंट ट्रैक कर सकते हैं। Zee Business की इस वीडियो में जानें कि GPS डिवाइस को कैसे इंस्टॉल करें, इसके Geofencing और स्पीड लिमिटर जैसे फीचर्स का इस्तेमाल कैसे करें, और अपनी कार की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करें। इस अफोर्डेबल डिवाइस से हमेशा अपनी गाड़ी पर नजर रखें। आज ही देखें और बिना किसी चिंता के अपनी गाड़ी को ट्रैक करें!