Auto Sales: कारों की बिक्री ने पकड़ी नवंबर में रफ्तार, जानें किसने बेची कितनी कार
Auto Sales November 2022: ह्युंदै मोटर इंडिया लिमिटेड, स्कोडा ऑडो इंडिया, निसान मोटर और एमजी मोटर इंडिया जैसी कंपनियों की कारों की बिक्री (car sales november 2022) सालाना आधार पर खासी बढ़ी है.
Auto Sales November 2022: नवंबर का महीना ऑटो के लिए अच्छा साबित हुआ है.कई कंपनियों की बिक्री में इस महीने में उछाल आया है. ह्युंदै मोटर इंडिया लिमिटेड, स्कोडा ऑडो इंडिया, निसान मोटर और एमजी मोटर इंडिया जैसी कंपनियों की कारों की बिक्री (car sales november 2022) सालाना आधार पर खासी बढ़ी है. भाषा की खबर के मुताबिक, ह्युंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की कुल बिक्री नवंबर 2022 में 36 प्रतिशत बढ़कर 64,004 यूनिट हो गई.कंपनी ने गुरुवार को बयान में कहा कि उसने नवंबर, 2021 में डीलरों को 46,910 यूनिट्स की सप्लाई की थी.
एचएमआईएल ने 48,003 यूनिट बेची
खबर के मुताबिक, ह्युंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) की आलोच्य अवधि में घरेलू बिक्री पिछले साल नवंबर की 37,001 यूनिट की तुलना में 30 प्रतिशत बढ़कर इस साल नवंबर में 48,003 यूनिट हो गई.ह्युंदै मोटर इंडिया के निदेशक (सेल्स, मार्केटिंग और सर्विस) तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी 2022 में अपनी सबसे ज्यादा घरेलू बिक्री हासिल करने के लिए अच्छी तरह से तैयार है.
इसी तरह स्कोडा ऑटो इंडिया की बिक्री पिछले महीने दोगुनी होकर 4,433 यूनिट पर पहुंच गई. कंपनी ने नवंबर, 2021 में 2,196 यूनिट बेची थीं. स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक पेट्र सॉल्क ने एक बयान में कहा कि हमारी सालाना बिक्री 2021 की तुलना में दोगुनी हो गई जबकि दिसंबर का महीना तो अभी बाकी है.
निसान और एमजी की बिक्री
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
एक दूसरी ऑटोमोबाइल कंपनी निसान मोटर इंडिया (Nissan Motor India) की कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 20 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 6,746 यूनिट रही. कंपनी ने पिछले साल नवंबर में डीलरों को 5,605 यूनिट भेजी थीं. हालांकि इसकी घरेलू बिक्री पिछले साल नवंबर महीने की 2,651 यूनिट्स से घटकर इस साल 2,400 यूनिट रह गई. इसके अलावा, एमजी मोटर की खुदरा बिक्री नंवबर में सालाना आधार पर 64 प्रतिशत बढ़कर 4,079 यूनिट पर पहुंच गई.
कंपनी ने एक साल पहले समान महीने में 2,481 यूनिट की बिक्री की थी. किआ इंडिया की कुल बिक्री भी नवंबर 2022 में 69 फीसदी बढ़कर 24,025 इकाई हो गई है. कंपनी ने एक बयान में बताया कि पिछले वर्ष नवंबर में उसने 14,214 गाड़ियां बेची थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:54 PM IST