Auto Expo 2023: MG Motor ने हाइड्रोजन कार Euniq 7 पेश किया, फुल रीफिलिंग में चलती है 605 KM
Auto Expo 2023: कंपनी आने वाले समय में इसे भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है. कार में 6.4kg हाइड्रोजन टैंक लगा है. यह कार शानदार लुक और फीचर्स से लैस है.
Auto Expo 2023: एमजी मोटर ने ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) के दूसरे दिन नीले रंग में अपनी हाइड्रोजन कार MG Euniq 7 को शोकेस किया. यह कार शानदार लुक और फीचर्स से लैस है. इसके रेंज की बात करें तो एक बार रीफिलिंग होने पर यह 605 किलोमीटर तक चल सकती है. कंपनी आने वाले समय में इसे भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है. कार में 6.4kg हाइड्रोजन टैंक लगा है. Euniq 7 अभी भारत में लॉन्च नहीं हुई है. इस गाड़ी में 2+2+3 कॉन्फिगरेशन के साथ सात सीटें हैं.
दुनिया की पहली हाइड्रोजन फ्यूल सेल एमपीवी
Euniq 7 अभी भारत में लॉन्च नहीं हुई है. इस गाड़ी में 2+2+3 कॉन्फिगरेशन के साथ सात सीटें हैं. यह दुनिया की पहली हाइड्रोजन फ्यूल सेल एमपीवी है.इसमें PROME P390 हाइड्रोजन फ्यूल टेक्नोलॉजी है, जो 92kw पावर सिस्टम से लैस है. कार (MG Euniq 7) की यह टेक्नोलॉजी मैक्सिमम 95 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम -30 डिग्री सेल्सियस के तापमान में ऑपरेट हो सकती है. कार में सेफ्टी के भी शानदार फीचर्स मौजूद हैं.
भारत में MG Euniq 7 को लेकर कंपनी ने कहा
गाड़ी में तीन हाइड्रोजन सिलिंडर लगे हैं. यह हाइड्रोजन कार (MG Euniq 7) फिलहाल तीसरी पीढ़ी की है, लेकिन कंपनी ने कहा है कि जल्द हम इसकी चौथी जेनरेशन को भी लेकर आएंगे. भारत में इस कार को लेकर कंपनी का कहना है कि यह आने वाले समय में इन्फ्रास्ट्रक्चर और सरकार की पॉलिसी पर निर्भर करेगा.लेकिन कंपनी ने कहा कि यह कॉन्सेप्ट कार नहीं है, बल्कि यह प्रोडक्शन स्टेज पर है. कंपनी फिलहाल भारत में इस कार को लॉन्च नहीं करने जा रही है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
अपडेट जारी है...
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:35 PM IST