2022 JEEP GRAND Cherokee भारत में हो गई लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹77.50 लाख, देखें लुक जानें धांसू फीचर्स
2022 JEEP GRAND Cherokee Launch: इस प्रीमियम एसयूवी में 110 सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं. कंपनी पुणे के रंजनगांव में अपने मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी में एसयूवी का प्रोडक्शन कर रही है.
2022 JEEP GRAND Cherokee Launch: लग्जरी कारें बनाने वाली कंपनी जीप इंडिया (JEEP India) ने गुरुवार को अपनी पॉपुलर एसयूवी चेरोकी का 2022 मॉडल 2022 JEEP GRAND Cherokee को लॉन्च कर दिया. कंपनी ने इस एसयूवी को 77.50 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत में पेश किया है. 2022 जीप ग्रैंड चेरोकी की डिलीवरी इस महीने के आखिर (नवंबर 2022) से शुरू हो जाएगी. यह एसयूवी लुक, परफॉर्मेंस, टेक्नोलॉजी, फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स में बेहद एडवांस है. कंपनी ने हाल ही में इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी थी. कंपनी ने भारत में 5वीं पीढ़ी के ग्रैंड चेरोकी का प्रोडक्शन पहले ही शुरू कर दिया है.
2022 JEEP GRAND Cherokee उबड़-खाबड़ इलाकों में भी दमदार
एसयूवी में अपडेटेड स्विच, वायरलेस चार्जिंग,8 तरह से फ्रंट सीट को एडजस्ट करने की सुविधा, कुल चार स्क्रीन, हेड अप डिस्प्ले सहित कई फीचर्स मौजूद हैं. 2022 Grand Cherokee में Jeep QUADRA TRAC 4X4 सिस्टम लगा है, जो उबड़-खाबड़ इलाकों,जहां हाई लेवल की आर्टिक्यूलेशन की जरूरत होती है, से निपटने में एसयूवी को सक्षम बनाता है. 2022 गैंड चेरोकी की वाटर वैडिंग डेप्थ 533 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 215 मिमी है.
2022 JEEP GRAND Cherokee में है खास
- यह एक कनेक्टेड एसयूवी है जिसमें 32 कनेक्टेड फीचर्स मौजूद हैं.
- 2022 ग्रैंड चेरोकी में 1,076-लीटर का काफी स्पेसियस बूट स्पेस मिलता है जिसे दूसरी रो को गिराकर बढ़ाया जा सकता है.
- एसयूवी में स्टार्ट/स्टॉप बटन मौजूद है. इसकी डैशबोर्ड की फिनिश बेहद मॉडर्न और स्टाइलिश फील कराती है
- 2022 ग्रैंड चेरोकी में डामर ग्रे और पियानो ब्लैक एलीमेंट के मिश्रण के साथ एक स्पोर्टी ब्लैक आउट इंटीरियर है
- इंडिया स्पेक Grand Cherokee में 5-स्पोक मशीन्ड अलॉय व्हील्स का एक सेट है
- ग्रैंड चेरोकी में 10.1-इंच टचस्क्रीन के ऊपर 10-इंच HUD डिस्प्ले, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और सेगमेंट-फर्स्ट 10.25-इंच फ्रंट पैसेंजर डिस्प्ले भी है.
- सेफ्टी फीचर्स में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, एक्टिव लेन मैनेजमेंट और लेन डिपार्चर वार्निंग भी मौजूद है
- कनेक्टेड फीचर्स में व्हीकल मॉनिटरिंग, स्मार्टवॉच एक्सटेंशन, एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट, रिमोट वाहन प्रबंधन और 24 घंटे निगरानी जैसी टेक्नोलॉजी मौजूद है.
एसयूवी का डैशबोर्ड
TRENDING NOW
इन गाड़ियों से होगा सीधा मुकाबला
न्यू 2022 JEEP GRAND Cherokee एसयूवी का सीधा मुकाबला BMW X5, Audi Q7, Mercedes-Benz GLE, Range Rover Sport, Volvo XC 90 और दूसरी एसयूवी से होगा.यह भारत में बनने वाला ब्रांड का चौथा प्रोडक्ट है.
इंजन कितना है दमदार
2022 ग्रैंड चेरोकी में 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है जो 270hp का मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है और 400Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
Zee Business लाइव टीवी
01:35 PM IST