धनतेरस से पहले Citroen और Jeep का बड़ा तोहफा, इन शहरों में खोले नए डीलरशिप, ग्राहकों को मिलेंगी कई सर्विस
अब ग्राहकों को एक ही छत के नीचे दमदार और पॉपुलर एसयूवी को खरीदने का मौका मिलेगा. मल्टी ब्रांड डीलरशिप ने मिलकर ये बढ़िया कदम उठाया है. इन डीलरशिप पर ग्राहकों को ICE और इलेक्ट्रिक व्हीकल दोनों ही तरह के सेगमेंट का एक्सपोजर मिलेगा.
दिवाली के मौके पर ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Citroën और Jeep ने ग्राहकों को अच्छी और ज्यादा सुविधा देने के लिए अपनी प्रेजेंस बढ़ाने पर फोकस किया है. कंपनी ने थ्रिसुर, आसनसोल और मेरठ में तीन नए डीलरशिप का उद्घाटन किाय है. अब ग्राहकों को एक ही छत के नीचे दमदार और पॉपुलर एसयूवी को खरीदने का मौका मिलेगा. मल्टी ब्रांड डीलरशिप ने मिलकर ये बढ़िया कदम उठाया है. इन डीलरशिप पर ग्राहकों को Citroën और Jeep दोनों ही ऑटो कंपनियों की एसयूवी खरीदने का मौका मिलेगा. इन डीलरशिप पर ग्राहकों को ICE और इलेक्ट्रिक व्हीकल दोनों ही तरह के सेगमेंट का एक्सपोजर मिलेगा.
Jeep की ये गाड़ियां शोकेस
इसके अलावा, मल्टी ब्रांड डीलरशिप का उद्घाटन दोनों ही ब्रांड्स की स्ट्रॉन्ग एफिनिटी को दिखाता है. इन डीलरशिप पर ग्राहकों को 3S फैसिलिटी का सपोर्ट मिलेगा. इन डीलरशिप पर ग्राहकों को Jeep के लगभग सभी मॉडल्स खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे.
इसमें Jeep Grand Cherokee, Wrangler, Meridian और Compass जैसी गाड़ियां शामिल है. इसके अलावा Citroen India के भी सभी मॉडल्स इन डीलरशिप में होंगी. इसमें C3, eC3, Basalt, Aircross SUV और C5 Aircross SUV गाड़ियों को खरीदने का मौका मिलेगा.
ग्राहकों को मिलेंगी ये सर्विस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा इन डीलरशिप पर डेडिकेटेड वर्कशॉप स्टाफ को तैनात किया गया है. जो कई तरह की स्किल से लैस हैं. इन डीलरशिप पर मौजूद स्टाफ ये सुनिश्चित करेंगे कि ग्राहकों को प्रीमियर सर्विस मिले, मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर, स्पेयर पार्ट्स और एडवांस डायनोस्टिक और रिपेयर इक्विपमेंट का भी सपोर्ट मिले.
Citroën और Jeep दोनों ही कंपनियां इनोवेशन, क्वालिटी और कस्टमर सेटिस्फेकेशन पर फोकस करती हैं. थ्रिसुर, आसनसोल और मेरठ में खोले गए नए Stellantis Brand Houses ग्राहकों को ऑटोमोटिव एक्सपीरियंस ऑफर करेंगे. आफ्टर सेल्स सर्विस, मॉडर्न डायनोस्टिक टूल्स और एक्साइटिंग व्हीकल्स की रेंज का भी सपोर्ट मिलेगा. इन नए डीलरशिप के साथ Citroën के पास अब 156 टचप्वाइंट्स हो गए हैं जबकि Jeep India के पास 150 टचप्वाइंट्स हो गए हैं.
11:36 AM IST