दिवाली के बाद भी ऑटो बाजार में रहेगी रौनक; लॉन्च होंगी ये दमदार कार, खरीदनी है तो कर लें थोड़ा इंतजार
फेस्टिवल के दौरान कार हो या बाइक, इनकी बिक्री बढ़ने की संभावनाएं रहती हैं. ऐसे में कई ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां फेस्टिवल सीजन को भुनाने के लिए नए प्रोडक्ट्स पेश करने वाली है.
फेस्टिव सीजन के बीच ऑटो बाजार में अलग ही धूम रहती है. ऑटो इंडस्ट्री फेस्टिव सीजन को भुनाने के लिए नए-नए प्रोडक्ट्स जारी करती हैं. अक्टूबर के आखिरी में दिवाली का त्योहार है. इसके बाद क्रिसमस और न्यू ईयर की धूम रहेगी. फेस्टिवल के दौरान कार हो या बाइक, इनकी बिक्री बढ़ने की संभावनाएं रहती हैं. ऐसे में कई ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां फेस्टिवल सीजन को भुनाने के लिए नए प्रोडक्ट्स पेश करने वाली है. इसमें Jeep India, Maruti Suzuki और Skoda जैसी कार कंपनियां शामिल हैं. ये कंपनियां आने वाले दिनों में इंडियन मार्केट में नई कार को लॉन्च करने को तैयार हैं. अगर आप नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन कार के लॉन्च होने तक थोड़ा इंतजार जरूर कर सकते हैं.
2025 Jeep Meridian
बहुत जल्द ये कार इंडियन मार्केट में लॉन्च होने वाली हैं. इस कार की बुकिंग शुरू कर दी गई है. 50,000 रुपए के टोकन मनी के जरिए इस कार की बुकिंग कर सकते हैं. ये नई कार कई मामलों में बड़ी होगी. इसमें पहले के मुकाबले ज्यादा टेक्नोलॉजी, सेफ्टी, कंफर्ट और ऑफ रोड सपोर्ट दिया जाएगा. इसके अलावा इस कार में UConnect कनेक्टेड सर्विसेज को दिया जाएगा, जिसमें ग्राहकों को 30 कनेक्टेड और रिमोट फीचर्स मिलेंगे. इसमें Alexa home-to-SUV कंट्रोल, रिमोट इंजन, ऑटो SOS, जियो फेंसिंग और रिमोट व्हीकल मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे.
टेक्नोलॉजी की बात करें तो इस कार में 10.1 इंच का टचस्क्रीन, 10.2 इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, 9 हाई परफॉर्मेंस एल्पाइन स्पीकर्स और वायरलैस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा. इसके अलावा 2025 Jeep Meridian में बेस्ट इन क्लास 4x4 सिस्टम मिलेगा. कार में 203 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा. इसके अलावा 16 इंच के टायर मिलेंगे.
Skoda Kylaq
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
ये कार 6 नवंबर को लॉन्च होगी. लॉन्च से पहले कंपनी ने इस कार के प्रोटोटाइप का ड्राइव टेस्ट कराया था. इस टेस्ट में कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर के बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं मिली है लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि इस कार को 1 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है. MQB A0-IN प्लेटफॉर्म दिया जाएगा, जो स्लाविया और कुशाक में मिलता है. कार की लंबाई की बात करें तो इस कार की लंबाई 3995 मिमी है और इसका व्हीलबेस 2566 मिमी है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 190 मिमी है.
इस कार में स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर 6 एयरबैग्स मिलेंगे. इसके अलावा ईबीडी, एबीएस, हिल असिस्ट्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड एंकरेज समेत कई फीचर्स मिल सकते हैं. इसके अलावा दूसरे एक्सटीरियर फीचर्स की बात करें तो कार में शार्क फिन एंटीना, LED Lights, हाई माउंटेड स्टॉप लैम्प, रूफ रेल, नया टेलगेट समेत कई फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.
Maruti Dzire
कंपनी की इस कॉम्पैक्ट सेडान को भारत में अगले महीने लॉन्च हो जाएगा. Maruti Dzire का फेसलिफ्ट वेरिएंट 11 नवंबर को लॉन्च होगा. कार में कुछ नए एक्सटीरियर और इंटीरियर बदलाव के साथ इस कार को लॉन्च किया जा सकता है. ऐसा बताया जा रहा है कि इस कार में पहले के मुकाबले थोड़ा बड़ा ग्रिल देखने को मिल सकता है. LED Headlamps, DRLs और फॉग लाइट्स मिल सकती हैं.
इसके अलावा इंटीरियर में सेफ्टी के लिहाज से इस कार को थोड़ा और मॉडिफाई किया जा सकता है. कार में 360 डिग्री कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज़ कंट्रोल दिया जा सकता है. इसके अलावा कार में फ्लोटिंग इन्फोटेन्मेंट सिस्टम भी मिल सकता है. इन सभी कार की कीमत कितनी होगी, इसकी जानकारी कार के लॉन्च के दौरान मिलेगी.
03:15 PM IST