भारत में राइट और अमेरिका में लेफ्ट क्यों होता है Steering Wheel? वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
Car Steering Wheel: भारत में कार स्टेयरिंग व्हील दाईं तरफ होता है और अमेरिकी देशों में स्टेयरिंग व्हील बाईं तरफ (Left Side) होता है. अब इसके पीछे वैसे तो कोई रॉकेट साइंस नहीं है लेकिन एक कारण जरूर है.
भारत में कार स्टेयरिंग राइट और अमेरिका में लेफ्ट क्यों?
भारत में कार स्टेयरिंग राइट और अमेरिका में लेफ्ट क्यों?
Car Steering Wheel: अगर आप कार चलाते हैं तो आपके एक बात जरूर नोटिस की होगी. वो ये भारत में कार स्टेयरिंग व्हील दाईं तरफ होता है और अमेरिकी देशों में स्टेयरिंग व्हील बाईं तरफ (Left Side) होता है. अब इसके पीछे वैसे तो कोई रॉकेट साइंस नहीं है लेकिन एक कारण जरूर है. कारण ये है कि भारत में कई सालों तक अंग्रेजों का राज रहा और ये गुलामी ही इस बात की वजह बनी कि भारत में कार स्टेयरिंग व्हील (Steering Wheel) दाईं तरफ होता है. सभी को पता है कि साल 1947 से पहले लंबे समय तक भारत पर अंग्रेजों का राज रहा है. अंग्रेजो ने ही यातायात को सुगम बनाने के लिए भारत में सड़क पर बाईं ओर चलने का नियम बनाया.
ब्रिटिश टाइम में दाईं ओर चलती थी कारें
बता दें कि इंग्लैंड में काफी समय पहले से ही कार में स्टेयरिंग राइट साइड में होता था और इंग्लैंड ने भारत पर 200 साल तक राज किया. इतने सालों तक इंग्लैंड की गुलामी में रह चुके भारत में भी कार मे स्टेयरिंग व्हील दाईं तरफ हो गया. बता दें कि जिन-जिन देशों में इंग्लैंड का शासन रहा, वहां-वहां स्टेयरिंग राइट साइड में ही लगाया जाता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारत में बाईं ओर चलते हैं लोग
अलग-अलग देशों में सड़क पर चलने के नियम भी अलग-अलग हैं. भारत अकेला ऐसा देश नहीं है, जहां सड़कों पर बाईं ओर ही चला जाता है. दुनिया के 163 देशों में राइट साइड और 76 देशों में लेफ्ट साइड चलने का नियम है. अब भारत ब्रिटेन के उपनिवेश का हिस्सा रहा है इसलिए अंग्रेजों की ओर से ही यहां भी बाई ओर चलने का नियम चलता रहा, जो आजादी के बाद भी नहीं बदला है.
अमेरिका में लेफ्टी साइड क्यों स्टेयरिंग व्हील
भारत में स्टेयरिंग व्हील राइट साइड तय किया गया है. क्योंकि यहां पैदल लोगों के चलने के लिए बाईं तरफ की रोड को दिया गया है. लेकिन अमेरिका में इसका उल्ट है. अमेरिका में कार के स्टेयरिंग व्हील बाईं तरफ यानी कि लेफ्ट साइड होते हैं. इसके पीछे भी एक खास वजह है.
ये भी पढ़ें: एक कार बेची तो शोरूम के मालिक को हुआ कितना फायदा? कार की असल कीमत होती है कम, मिलता है इतना मार्जिन
वजह ये कि 18वीं शताब्दी में अमेरिका में टीमस्टर्स हुआ करते थे. ये घोड़ों की एक टीम मदद से खीचें जाते थे और यहां ड्राइवर के बैठने की जगह नहीं होती थी. ऐसे में ड्राइवर घोड़ों की टीम में सबसे बाएं घोड़े पर बैठता था और दाएं हाथ से चाबुक की मदद से घोड़ों का कंट्रोल करता था. इसी वजह से अमेरिकी लोग दाईं तरफ चलने लगे और यही चलन आगे भी जारी रहा और कार के स्टेयरिंग बाईं तरफ बनाने शुरू हुए.
बाईं ओर ड्राइवर के बैठने से होती थी ये दिक्कत
जब ड्राइवर बाईं ओर बैठता था तो उसके लिए दाईं ओर से आने वाले या पीछे से आगे आने वाले वाहनों को देखने में आसानी होती थी. यही वजह रही कि अमेरिका में कार में स्टेयरिंग व्हील बाईं तरफ दिया जाने लगा. बता दें कि ये नियम अमेरिका के साथ-साथ कनाडा में भी लागू है.
01:44 PM IST