बारिश में भी कार चलेगी धुंआधार! विंडशील्ड पर लगाना होगा ये प्रोडक्ट, ₹1000 से भी कम है कीमत
Car Care Tips: मॉनसून और बारिश के बीच कार चलाना एक चुनौती हो जाती है. बारिश के दौरान कार चलाने में ड्राइवर्स को कई तरह की दिक्कत हो सकती है. कार के विंडशील्ड पर पानी जमा रहता है, जिसे वाइपर (Wiper) धीरे-धीरे साफ करते हैं.
Car Care Tips: देश में मॉनसून की सीजन (Monsoon Season) चल रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की हुई है. ऐसे में मॉनसून और बारिश के बीच कार चलाना एक चुनौती हो जाती है. बारिश के दौरान कार चलाने में ड्राइवर्स को कई तरह की दिक्कत हो सकती है. कार के विंडशील्ड पर पानी जमा रहता है, जिसे वाइपर (Wiper) धीरे-धीरे साफ करते हैं. इतनी देर में पानी पड़ता रहता है और ड्राइवर को कार चलाने में दिक्कत आती है. ऐसे में अगर आपको भी बारिश के मौसम में कार चलाने का प्लान कर रहे हैं तो इस टिप्स को जरूर ध्यान से पढ़ लें. ये एक ऐसी Tip है, जिसकी मदद से आप बारिश के मौसम के दौरान आसानी से कार चला सकते हैं.
बारिश के दौरान होती है परेशानी
बता दें कि बारिश या भारी बारिश के दौरान कार चलाने में कई तरह की दिक्कतें सामने आती हैं. कई बार ड्राइवर्स को सामने कुछ दिखाई नहीं देता, जो कि एक्सीडेंट का एक कारण बन सकता है. ऐसे में पहली सलाह तो यही है कि बारिश के दौरान धीमी गति में कार चलाएं. कार अगर तेज़ स्पीड में होगी तो एक्सीडेंट होने के बहुत चांस हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Car Discount: इस कार को खरीदने पर मिलेगा 2 लाख रुपए तक का फायदा, 31 जुलाई तक वैलिड है ऑफर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
इसके अलावा बारिश के दौरान कार की विंडशील्ड पर पानी गिरने की वजह से ड्राइवर को सामने से आने वाले वाहन नहीं दिखाई देते. विंडशील्ड पर पानी ना रुके इसके लिए मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट्स दिए जाते हैं, जिनका इस्तेमाल करके विंडशील्ड पर पानी गिरने को रोका जा सकता है.
मार्केट से खरीदें ये प्रोडक्ट
एक खास तरह का स्प्रे या पॉलिश जैसा प्रोडक्ट बाजार में मिलता है. इससे विजिबिलिटी पहले के मुकाबले बढ़िया हो जाती है. इस प्रोडक्ट को वाटर रिपेलेंट कहते हैं. इस कार पर लगा देंगे तो विंडशील्ड पर बारिश का पानी नहीं रुकेगा.
अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसी साइट्स पर उपलब्ध
बारिश के मौसम के दौरान अगर आप वाटर रिपेलेंटर या स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं तो ये काफी जल्द विंडशील्ड से हट भी सकता है. सामान्य तौर पर एक बार स्प्रे का इस्तेमाल 1 हफ्ते के लिए किया जा सकता है लेकिन बारिश के दौरान बार-बार wiper का इस्तेमाल होने से ये स्प्रे जल्द हट भी सकता है. ऐसे में बारिश के मौसम के दौरान इस बात का खास ख्याल रखें कि कब-कब वाटर रिपेलेंट का इस्तेमाल करना है. बता दें कि अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट्स से इन प्रोडक्ट्स को खरीदा जा सकता है. इनकी कीमत 1000 रुपए से भी कम है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:08 PM IST