Auto Expo 2023: Joy e Bike ने लॉन्च की Mihos EV, फुल चार्ज में 100 KM की रेंज, जानिए कीमत
Auto Expo 2023: कंपनी ने मिहॉस ईवी (Mihos EV) पेश की है. फुल चार्ज में इलेक्ट्रिक स्कूटर 100 किमी की रेंज और 40 KMPH की रफ्तार देगी. स्कूटर की बॉडी लाइन को खास मैटेरियल से तैयार किया गया है और ये काफी स्ट्रॉन्ग है. पॉली डायक्लोपैंटाडीन मैटेरियल से बॉडी बनी है.
नहीं टूटेगी ये e bike. (Photo- Joy e Bike website)
नहीं टूटेगी ये e bike. (Photo- Joy e Bike website)
Auto Expo 2023: ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो-2023 में Joy e Bike ने अनब्रेकेबल बाइक्स लॉन्च किया है. कंपनी ने मिहॉस ईवी (Mihos EV) पेश की है. फुल चार्ज में इलेक्ट्रिक स्कूटर 100 किमी की रेंज और 40 KMPH की रफ्तार देगी. स्कूटर की बॉडी लाइन को खास मैटेरियल से तैयार किया गया है और ये काफी स्ट्रॉन्ग है. पॉली डायक्लोपैंटाडीन मैटेरियल से बॉडी बनी है.
Joy e Bike ने रॉकफैलर (Rockefeller) को अनविल किया है. कंपनी इसको आगे लॉन्च करेगी. गाड़ियों में ट्विन डिस्क ब्रेक के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. इसके साथ ही ब्लूटूथ (Bluetooth) दिया जा रहा है जो इसे Joy e ऐप से कनेक्ट कर कंट्रोल कर सकेंगे. स्कूटर में एंटीथेफ्ट अलार्म, रिवर्स मोड और जीपीएस जैसे खास फीचर्स भी दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- Auto Expo 2023: आज से आपके लिए भी खुल गया दुनिया का 'सबसे बड़ा ऑटो मेला', चेक कर लें टिकट प्राइस और टाइमिंग
Rockefeller में दिए गए ये फीचर्स
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
सेमी इलेक्ट्रॉनिक बाइक रॉकफैलर मोटरसाइकिल में हाइड्रॉलिक ब्रेक, व्हीकल ट्रैकिंग फीचर, जियो फेसिंग और ऑडियो प्लेबैक जैसे फीचर्स लैस किए गए हैं. ये इलेक्ट्रिक बाइक 70 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर चलाई जा सकती है.
ये भी पढ़ें- Auto Expo 2023: मारुति सुजुकी ने ऑफ रोड एसयूवी JIMNY और FRONX पर से उठाया पर्दा, देखें लुक जानें क्या हैं खूबियां
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:44 PM IST