Auto Expo 2023: आज से आपके लिए भी खुल गया दुनिया का 'सबसे बड़ा ऑटो मेला', चेक कर लें टिकट प्राइस और टाइमिंग
Auto Expo 2023 आज 13 जनवरी से आम लोगों को लिए खुल गया है. आज से 18 जनवरी तक लोग ऑटो एक्सपो में जा सकेंगे. आप भी अगर नई-नई टेक्नीक से लैस कारें, बाइक और ऑटोपार्ट्स देखने में दिलचस्पी रखतें हैं तो आज से टिकट खरीद कर मोटर-शो घूम सकते हैं.
Auto Expo Show: ग्रेटर नोएडा में लगा है दुनिया का सबसे बड़ा ऑटो शो. (Image: autoexpo.in)
Auto Expo Show: ग्रेटर नोएडा में लगा है दुनिया का सबसे बड़ा ऑटो शो. (Image: autoexpo.in)
Auto Expo 2023: ग्रेटर नोएडा में चल रहा दुनिया का सबसे बड़ा ऑटो मेला The Motor Show, 2023 आज 13 जनवरी से आम लोगों को लिए खुल गया है. आज से 18 जनवरी तक लोग Auto Expo में जा सकेंगे. आप भी अगर नई-नई टेक्नीक से लैस कारें, बाइक और ऑटोपार्ट्स देखने में दिलचस्पी रखतें हैं तो आज से टिकट खरीद कर मोटर-शो घूम सकते हैं. आज शुक्रवार को केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय और आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी ऑटो एक्सपो पहुंच थे और उन्होंने वाहन प्रदर्शनी 'ऑटो एक्सपो 2023' में पेश किए गए नए वाहनों, इलेक्ट्रिक वाहनों तथा प्राकृतिक ईंधन से चलने वाले वाहनों को देखा और उनके बारे में जानकारी ली.
Auto Expo Ticket Pricing: अभी क्या है टिकटों की कीमत?
हालांकि,आज टिकटों की कीमत थोड़ी महंगी है. अभी टिकट 750 रुपये की होगी. शो के टिकट Book My Show के माध्यम से खरीदे जा सकते हैं. कल से यानी 14 जनवरी से जनरल पब्लिक कैटेगरी में ऑनलाइन टिकट की कीमत 475 रुपये रखी गई है.
Where can you buy: कहां से खरीद सकते हैं?
ऑटो एक्सपो जाने के लिए कई मेट्रो स्टेशन से भी टिकट खरीद सकते हैं. नीचे बताए गए मेट्रो स्टेशन से आप टिकट ले सकते हैं-
- नोएडा सेक्टर 51
- नॉलेज पार्क
- बॉटानिकल गार्डन
- दिल्ली के राजीव चौक
- हौज़ ख़ास
- कश्मीरी गेट
- मंडी हाउस
- हुडा सिटी सेंटर
Auto Expo Timings: ऑटो एक्सपो जाने के लिए क्या टाइमिंग है?
- 14 और 15 जनवरी के लिए ऑटो एक्सपो का समय 11 से 8 बजे तक.
- 16 से 17 जनवरी को ये समय 11 से 7 बजे तक होगा.
- 18 जनवरी को ये वक्त 11 से 6 बजे तक होगा.
- एक्सपो में एंट्री क्लोजिंग टाइम के एक घंटे पहले बंद हो जाएगी.
- वहीं हॉल में ये एंट्री के क्लोजिंग टाइम के 30 मिनट पहले बंद किया जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो एंड मार्ट में आयोजित Auto Expo, The Motor Show, 2023 कई मायनों में खास है. 3 साल के बाद हो रहे इस शो में मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स सहित तमाम दिग्गज़ कंपनियों ने अपनी गाड़ियां और कान्सेप्ट पेश किए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:44 PM IST