Global Auto Expo 2024: 1-3 फरवरी तक होगा देश का पहला ग्लोबल ऑटो एक्सपो, नए प्रोडक्ट्स से लेकर नई टेक्नोलॉजी तक बहुत कुछ होगा शोकेस
Bharat Mobility Global Auto Expo 2024: एक्सपो में दुनियाभर की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री शामिल होंगी और आने वाले प्रोडक्ट्स को शोकेस करेंगी. इस इवेंट को वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय का सपोर्ट मिला है.
Bharat Mobility Global Auto Expo 2024: देश का पहला ग्लोबल ऑटोमोबाइल एक्सपो 2024 इस साल भारत में होने वाला है. इवेंट का नाम है Bharat Mobility Global Auto Expo 2024. इस एक्सपो में दुनियाभर की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री शामिल होंगी और आने वाले प्रोडक्ट्स को शोकेस करेंगी. इस इवेंट को वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय का सपोर्ट मिला है. इस इवेंट में 50 से ज्यादा देशों के 800 से ज्यादा एग्जीविट्रस आएंगे. इसके अलावा 80000 से ज्यादा इवेंट विजिटर्स के भी शामिल होने की बात है. बता दें कि ये इवेंट 1 लाख स्क्वयार मीटर एरिया में फैला होगा और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे.
1-3 फरवरी को होगा ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2024 Date)
अगर आप भी इस ऑटो एक्सपो इवेंट को देखना चाहते हैं और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के फ्यूचर प्लान की झलक पाना चाहते हैं तो दिल्ली के प्रगति मैदान में ये कार्यक्रम हो रहा है. बता दें कि 1-3 फरवरी को भारत मंडपम में ये ग्लोबल ऑटो एक्सपो का आयोजन किया गया है.
इवेंट में ये कंपनियां ले रही हैं हिस्सा (Auto Expo 2024 Exhibitor)
इस इवेंट में 28 लीडिंग व्हीकल्स OEMs हिस्सेदारी ले रहे हैं. इसमें Ashok Leyland, Ather Energy, Bajaj Auto, BMW, Hero MotoCorp, Honda Cars, Hyundai, Kia India, Isuzu, Maruti Suzuki, MG Motor, Royal Enfield, Tata Motors, M&M, Toyota, Skoda समेत कई लीडिंग ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां आ रही हैं. इसके अलावा इस इवेंट में कंपोनेंट्स मैन्यूफैक्चर्र और 50 से ज्यादा बैटरी और स्टोरेज कंपनियां भी हिस्सा ले रही हैं.
इन सेगमेंट पर रहेगा फोकस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस इवेंट के दौरान ग्रीन व्हीकल टेक्नोलॉजी, इंफ्रास्ट्रक्चर सपोर्ट सिस्टम और अर्बन मोबिलिटी सॉल्यूशन्स जैसे ड्रोन, बैटरी और चार्जिंग स्टेशन के साथ मोबिलिटी सेक्टर से जुड़े EV, हाइब्रिड, हाइड्रोजन, एथेनॉल और बायोपफ्यूल में रिसर्च समेत कई दूसरे सेगमेंट्स की प्रदर्शनी शामिल है. इसके अलावा इवेंट में नॉलेज सेशन, कॉन्फ्रेंस, कंपनियों के CEO की राउंड टेबल और बिजनेस टू बिजनेस और गवर्मेंट टू गवर्मेंट और बिजनेस टू कंज्यूमर इंटरेक्शन सेशन का भी आयोजन किया जाएगा.
कहां और कैसे करें रजिस्ट्रेशन (Auto Expo 2024 Visitor Registration)
अगर आप भी इस इवेंट का साक्षी बनना चाहते हैं और इवेंट में होने वाली प्रदर्शनी को देखना चाहते हैं तो Bharat Mobility Global Auto Expo 2024 की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए इस लिंक https://bharat-mobility.com/visitor-registration/ पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आप इस इवेंट को कवर कर सकते हैं. बता दें कि ये इवेंट 1-3 फरवरी को प्रगति मैदान के भारत मंडपम में हो रहा है.
04:57 PM IST