Bharat Mobility Global Expo में टोयोटा का दिखेगा दम; शोकेस करेगी इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड व्हीकल्स
Bharat Mobility Global Expo: इस इवेंट में कई कंपनियों की ओर से इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड या दूसरी नई टेक्नोलॉजी के व्हीकल्स को शोकेस किया जा सकता है. इसी सिलसिले में Toyota भी अपने कुछ नए प्रोडक्ट्स को शोकेस करने वाली है.
Bharat Mobility Global Expo: अगले महीने देश में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो होने वाला है. इस दौरान कई ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां अपने नए प्रोडक्ट्स को शोकेस करेंगी. इस इवेंट में कई कंपनियों की ओर से इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड या दूसरी नई टेक्नोलॉजी के व्हीकल्स को शोकेस किया जा सकता है. इसी सिलसिले में Toyota भी अपने कुछ नए प्रोडक्ट्स को शोकेस करने वाली है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस इवेंट में कंपनी इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड प्रोडक्ट्स को शोकेस करेगी. इस एक्सपो में ग्रीन व्हीकल टेक्नोलॉजी, इंफ्रास्ट्रक्चर सपोर्ट सिस्टम, अर्बन मोबिलिटी सॉल्यूशन्स समेत कई दूसरे प्रोडक्ट्स को शोकेस किया जा सकता है.
Toyota इन व्हीकल्स को करेगा शोकेस
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी इस इवेंट के दौरान इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड व्हीकल्स को शोकेस कर सकती है. कंपनी ने Grow India- Grow With India टैग लाइन के साथ इन व्हीकल्स को शोकेस करने का फैसला लिया है.
टेक्नोलॉजी की बात करें तो इस इवेंट में बैटरी इलेक्ट्रिक और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को शोकेस करेगी. इसके अलावा भारतीय सेना के लिए इमरजेंसी रेस्पॉन्स व्हीकल को लाने का टारगेट तय किया है. कंपनी के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट विक्रम गुलाटी ने भारत सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि ग्रीन टेक्नोलॉजी में भारत की ऑटो इंडस्ट्री के कंपिटिशन को देखते हुए इस इवेंट का आयोजन करना काफी सही फैसला है.
कब होगा Bharat Mobility Global Expo
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
बता दें कि ये कार्यक्रम 1-3 फरवरी के बीच भारत मंडपम में होगा. SIAM की ओर से इस इवेंट का आयोजन किया जा रहा है. बता दें कि देश में ऑटो सेक्टर लगातार बूम कर रहा है. ये मार्केट पैसेंजर व्हीकल्स के लिए तीसरा सबसे बड़ा सेंटर और दुनिया में दोपहिया व्हीकल्स का दूसरा सबसे बड़ा मैन्यूफैक्चर्र बन गया है. इस इवेंट के दौरान अलग-अलग कंपनियों की ओर से नए प्रोडक्ट्स शोकेस किए जाएंगे.
04:30 PM IST