लॉन्च हो गया एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर; सिंगल चार्ज पर 120 km की रेंज, कंपनी ने दिए काफी सारे यूटिलिटी फीचर्स
BGauss RUV 350 Launched in India: ये कैटेगरी है RUV यानी कि राइडर्स यूटिलिटी व्हीकल. जैसे पैसेंजर व्हीकल में MUV,SUV और XUV होता है, ठीक वैसे ही टू-व्हीलर सेगमेंट में RUV कैटेगरी को पेश किया गया है. इस कैटेगरी में कंपनी ने 3 नए वेरिएंट्स को लॉन्च किया है.
BGauss RUV 350 Launched in India: बाइक हो या स्कूटर या फिर कार ही क्यों ना हो, इलेक्ट्रिक कैटेगरी पर अब ज्यादातर कंपनियां ध्यान दे रही हैं. RR Global की इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी BGauss एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आ गई है. मार्केट में एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो गया है. हालांकि कंपनी ने इस स्कूटर को नई कैटेगरी के साथ निकाला है. ये कैटेगरी है RUV यानी कि राइडर्स यूटिलिटी व्हीकल. जैसे पैसेंजर व्हीकल में MUV,SUV और XUV होता है, ठीक वैसे ही टू-व्हीलर सेगमेंट में RUV कैटेगरी को पेश किया गया है. इस कैटेगरी में कंपनी ने 3 नए वेरिएंट्स को लॉन्च किया है. इसमें RUV 350i EX, RUV 350 EX और RUV 350 Max शामिल है.
जुलाई से शुरू हो जाएगी डिलिवरी
कंपनी का कहना है कि अगले महीने यानी जुलाई से इस स्कूटर की डिलिवरी शुरू हो जाएगी और मार्केट में कंपनी के पास 100 से ज्यादा डीलरशिप हैं, जहां से ग्राहक स्कूटर खरीद सकते हैं. हालांकि स्कूटर की बुकिंग शुरू हो चुकी है. कंपनी इस स्कूटर को क्रांति करार कर रही है. इस स्कूटर को कई खास फीचर्स के साथ लॉन्च किया है, जो दूसरे स्कूटर में एक साथ नहीं मिलते हैं.
स्कूटर में मिलते हैं ये खास फीचर्स
- इंडियन राइडर्स के लिए मेड इन इंडिया स्कूटर
- हेलमेट स्टोरेज के साथ 16 इंच के एलॉय व्हील्स
- प्लास्टिक का कम इस्तेमाल और मेटल बॉडी
- हाई परफॉर्मेंस वाली InWheel हाइपर ड्राइव मोटर
- स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स
BGauss RUV 350 की रेंज और टॉप स्पीड
दमदार फीचर्स के साथ कंपनी ने किया पेश
ये स्कूटर 90 फीसदी तक लोकलाइजेशन प्रोसेस से बना है, कुछ ही पार्ट्स बाहर से मंगाए गए हैं. डिजाइन की बात करें तो ये स्कूटर मेटल बॉडी के साथ आता है. स्कूटर में 16 इंच के एलॉय व्हील्स मिलते हैं, जो ट्यूबलैस टायर के साथ आते हैं. स्टोरेज की बात करें को बूटस्पेस में 20 लीटर, फ्रंट में 2.2 लीटर और फुट फ्लोर के नीचे 4.5 लीटर का एक्स्ट्रा स्टोरेज मिलता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्कूटर में काफी सारे मॉडर्न फीचर्स दिए गए हैं. स्कूटर में 5 इंच की टीएफटी स्क्रीन मिलती है. हालांकि बेस वेरिएंट में ये नहीं मिलती. इस स्क्रीन में टर्न बाय टर्न नेविगेशन, कॉल नोटिफिकेशन, लाइव व्हीकल ट्रैकिंग, जियो फेंसिंग, डुअल थीम, ऑटोमैटिक डिस्पले, डॉक्यूमेंट स्टोरेज समेत कई फीचर्स मिलते हैं.
03:10 PM IST