Mileage Bike: ₹1 लाख की कम की कीमत में ये हैं शानदार बाइक्स, माइलेज और स्टाइल का जबरदस्त कॉम्बो
अगर आप ऐसी मोटरसाइकिल लेना चाहते हैं जो किफायती होने के साथ-साथ बढ़िया माइलेज देती हों तो ये खबर आपके लिए है.
रोजमर्रा के काम करने हैं तो टू-व्हीलर सेगमेंट में बाइक सबसे बढ़िया ऑप्शन्स हैं. लेकिन दिन पर दिन बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के चलते कम माइलेज वाली बाइक से आपको बचना चाहिए. भारतीय बाजार में आमतौर पर ज्यादा माइलेज वाली मोटरसाइकिलों का काफी दबदबा देखा जाता है. अगर आप भी बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आपका बजट 1 लाख रुपये है तो यहां हम 5 ऐसी बाइक की लिस्ट लेकर आए हैं, जो 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे का माइलेज देती हैं.
1. TVS Sport
कंपनी अपनी इस बाइक के लिए 70 kmpl के माइलेज का दावा करती है. ये बाइक 109cc इंजन के साथ आती है, जो इसे 8.18 bhp की पावर देता है. इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर की है. इस बाइक को 59,431 रुपये एक्स-शोरूम की कीमत में घर लाया जा सकता है.
2. Hero Splender Plus
दिल्ली में इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 75,141 रुपए है. ये बाइक 70 किलोमीटर प्रति घंटे का माइलेज देती है. स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो बाइक में एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन है. बाइक में 97.2 सीसी का इंजन दिया गया है. बाइक में 9.8 लीटर की फ्यूल कैपिसिटी है.
3. Bajaj CT 110
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये बाइक 70 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है. ये बाइक 115.45cc इंजन के साथ आती है, जोकि 8.6 bhp की पावर देने में सक्षम है. इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11 लीटर की है. इस बाइक को 67,562 रुपये एक्स-शोरूम की कीमत में घर लाया जा सकता है.
4. Hero Xtreme 125R
हीरो एक्सट्रीम 125R की शुरुआती कीमत 95,000 रुपये है. Xtreme 125R में 124.7 ccbs6-2.0 इंजन है जो 11.55 PS की पावर और 10.5 Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है. बाइक का माइलेज 66 किमी/लीटर तक है. दावा किया गया है कि बाइक 5.9 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.
5. Honda Shine 125
100-110 सीसी कम्युटर मोटरसाइकिल सेगमेंट में Honda Shine 125 (होंडा शाइन 125) एक प्रीमियम बाइक है. इस मोटरसाइकिल में 123.9 सीसी का इंजन मिलता है. यह इंजन 10.59 सीसी का पावर और 11 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह मोटरसाइकिल करीब 65 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है.
07:06 PM IST