अफोर्डेबल प्राइस के साथ लॉन्च हुआ बजाज का इलेक्ट्रिक स्कूटर; सिंगल चार्ज पर 123 किमी की रेंज
Bajaj Chetak Electric Vehicle New Variant: कंपनी ने बजाज चेतक का नया और अफोर्डेबल वेरिएंट भारतीय बाजार में उतार दिया है. कंपनी ने Chetak 2901 के नाम से ये नया वेरिएंट पेश किया है और इसकी कीमत एक लाख रुपए से भी कम है.
Bajaj Chetak Electric Vehicle New Variant: देश की दिग्गज टू और थ्री व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बजाज ऑटो ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए बजाज चेतक का एक और वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने बजाज चेतक का नया और अफोर्डेबल वेरिएंट भारतीय बाजार में उतार दिया है. कंपनी ने Chetak 2901 के नाम से ये नया वेरिएंट पेश किया है और इसकी कीमत एक लाख रुपए से भी कम है. कंपनी ने 5 कलर वेरिएंट में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया है.
Bajaj Chetak की फुल रेंज
कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अफोर्डेबल है और सिंगल चार्ज पर 123 किलोमीटर की रेंज देता है. ये रेंज ARAI सर्टिफाइट है. हर दिन ट्रैवल करने के लिहाज से ये स्कूटर काफी अच्छा ऑप्शन है. ड्यूरेबिलिटी के लिए स्कूटर में सॉलिड मेटल बॉडी दी गई है. इसमें 2.88kwh का बैटरी पैक दिया गया है.
स्कूटर में मिलते हैं ये नए फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कलर्ड डिजिटल कंसोल, एलॉय व्हील्स और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है. इसके अलावा स्कूटर में कुछ स्मार्ट और सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं, जिसमें हिल होल्ड असिस्ट्स, रिवर्स, स्पोर्ट और इकोनॉमी मोड शामिल है. इसके अलावा स्कूटर में कॉल और म्यूजिक कंट्रोल, फॉलो मी होम लाइट्स और ब्लूटूथ ऐप कनेक्टिविटी मिलती है.
इन स्कूटर से होगा सीधा मुकाबला
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
इसके अलावा कंपनी के पोर्टफोलियो में एक और स्कूटर है, जो काफी सारे टेक फीचर्स से लैस है. स्कूटर का नाम चेतक प्रीमियम है. कंपनी अपना डीलरशिप नेटवर्क बढ़ाने पर भी लगातार काम कर रही है. अभी कंपनी ने कुल 500 से ज्यादा डीलरशिप नेटवर्क फैला हुआ है. इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 95998 रुपए है. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला TVS आईक्यूब, एथर रिज्टा और ओला S1 रेंज से होगा.
04:13 PM IST