Auto Sales June 2022: कार कंपनियों ने जून में खूब बेचीं कारें, जानें कौन से सेगमेंट में रहा उछाल
Auto Sales June 2022: ऑल्टो और एस-प्रेसो समेत छोटी कारों की बिक्री घट गई. स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसी गाड़ियों की बिक्री में आई तेजी.
हेक्टर एसयूवी, इलेक्ट्रिक एसयूवी जेडएस ईवी जैसे लोकप्रिय ब्रांड में खरीदारों की दिलचस्पी कायम
हेक्टर एसयूवी, इलेक्ट्रिक एसयूवी जेडएस ईवी जैसे लोकप्रिय ब्रांड में खरीदारों की दिलचस्पी कायम
Auto Sales June 2022: देश की ज्यादातर ऑटोमोबाइल कंपनियों की बिक्री बीते जून में अच्छी रही. मारुति सुजुकी, Hyundai और एमजी मोटर सहित कई कंपनियों ने बीते महीनें खूब कारें बेंचीं. देश की सबसे बड़ी कार मैनुफैक्चरर कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki) की कुल थोक बिक्री जून में 5.7 प्रतिशत बढ़कर 1,55,857 यूनिट पर पहुंच गई. पीटीआई की खबर के मुताबिक, एमएसआई ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि कंपनी ने जून, 2021 में डीलर के पास 1,47,368 यूनिट भेजी थी. कंपनी की घरेलू बिक्री (maruti suzuki Sales June 2022) जून, 2022 में 1.28 प्रतिशत बढ़कर 1,32,024 यूनिट हो गई, जबकि जून, 2021 में यह 1,30,348 यूनिट रही थी
किन सेगमेंट में रही तेजी किसमें कमी
खबर के मुताबिक, पिछले महीने ऑल्टो और एस-प्रेसो समेत छोटी कारों की बिक्री घटकर 14,442 यूनिट रह गई. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 17,439 यूनिट बेची थी. जून, 2022 में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडलों समेत कॉम्पैक्ट सेगमेंट में बिक्री बढ़कर 77,746 यूनिट पर पहुंच गई. जून 2021 में यह संख्या 68,849 यूनिट रही थी. मिड साइज की सेडान सियाज की बिक्री पिछले महीने बढ़कर 1,507 यूनिट पर पहुंच गई, जबकि जून, 2021 में 602 वाहन बिके थे. हालांकि, विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और अर्टिगा जैसे वाहनों की बिक्री घटकर 18,860 यूनिट रह गई जबकि जून, 2021 में 28,172 वाहनों की बिक्री हुई थी. कंपनी ने कहा कि पिछले महीने एक्सपोर्ट बढ़कर 23,833 यूनिट पर पहुंच गया, जो पिछले साल इसी महीने में 17020 यूनिट रहा था.
Hyundai मोटर इंडिया की बिक्री 14.5 प्रतिशत बढ़ी
कोरियाई ऑटोमोबाइल कंपनी Hyundai मोटर इंडिया लिमिटेड की कुल बिक्री जून में 14.5 प्रतिशत बढ़कर 62,351 यूनिट हो गई. एचएमआईएल ने शुक्रवार को एक बयान में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी (Hyundai june 2022 sales) ने जून, 2021 में कुल 54,474 वाहन बेचे थे. कंपनी (Hyundai Motor) की जून, 2022 में घरेलू बिक्री 21 प्रतिशत बढ़कर 49,001 यूनिट पर पहुंच गई, जो जून, 2021 में 40,496 यूनिट थी. कंपनी (Auto Sales June 2022) का पिछले महीने एक्सपोर्ट 4.5 प्रतिशत घटकर 13,350 यूनिट रह गया जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 13,978 वाहन था.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
MG Motor खुदरा बिक्री 27 प्रतिशत बढ़ी
ऑटोमोबाइल कंपनीएमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री (mg motor june 2022) जून माह में 27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,503 पर पहुंच यूनिट हो गई. कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी. एमजी मोटर ने जून, 2021 में 3,558 यूनिट की खुदरा बिक्री (Auto Sales June 2022) की थी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि सेमीकंडक्टर उपलब्धता कुछ बेहतर होने से बिक्री में वृद्धि हुई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
हालांकि सप्लाई चेन से संबंधित अड़चनों और लॉजिस्टिक्स की विपरीत परिस्थितियों के चलते परिदृश्य मुश्किलों भरा है. कंपनी ने कहा कि हेक्टर एसयूवी, इलेक्ट्रिक एसयूवी जेडएस ईवी जैसे लोकप्रिय ब्रांड में खरीदारों की दिलचस्पी कायम है और इनकी मासिक बुकिंग क्रमश: 4,000 और 1,000 यूनिट से ज्यादा बनी हुई है.
05:14 PM IST