Auto sales March 2023: कारों और टू-व्हीलर्स के खरीदारों ने डीलर्स की करा दी बल्ले-बल्ले, मार्च में जमकर हुई बिक्री
Auto sales March 2023: कार, बाइक और स्कूटर की बिक्री के लिए मार्च 2023 शानदार रहा. पैसेजर व्हीकल्स की रिटेल सेल्स में सालाना आधार पर 14 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ.
(Representational Image)
(Representational Image)
Auto sales March 2023: कार, बाइक और स्कूटर की बिक्री के लिए मार्च 2023 शानदार रहा. पैसेजर व्हीकल्स की रिटेल सेल्स में सालाना आधार पर 14 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ. ऑटो डीलर्स के संगठन FADA के मुताबिक, पिछले महीने 2-व्हीलर रिटेल बिक्री 12.4 फीसदी, 3-व्हीलर रिटेल बिक्री 68.7 फीसदी और कॉमर्शियल व्हीकल्स (CV) की रिटेल बिक्री 10.3 फीसदी का इजाफा हुआ है. फाडा का कहना है कि FY24 में गाड़ियों की रिटेल बिक्री सिंगल डिजिट में बढ़ने की संभावना है.
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोएिशंस (FADA) के आंकड़ों के मुताबिक, मार्च में PV रिटेल बिक्री 14.4 फीसदी बढ़कर 3,35,266 यूनिट हो गई. मार्च 2022 में यह सेल्स 2,93,016 थी. इसी तरह, टू-व्हीलर्स की रिटेल सेल्स 12.4 फीसदी बढ़कर 14,45,867 लाख यूनिट हो गई, जो मार्च 2022 में 12,86,109 थी.
इसी तरह, पिछले महीने कॉमर्शियल व्हीकल्स (CV) की रिटेल बिक्री 10.3 फीसदी उछलकर 92,790 यूनिट हो गई. मार्च 2022 में CV की रिटेल बिक्री 84,124 थी. वहीं, पिछले महीने ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन 4 फीसदी बढुकर 81607 यूनिट हो गया, जोकि मार्च 2022में 78,070 था. आंकड़ों के मुताबिक, मार्च 2023 में गाड़ियों का कुल रजिस्ट्रेशन 14 फीसदी उछलकर 20,41,847 हो गया, जो कि मार्च 2022 में 17,92,802 था.
वित्त वर्ष में रजिस्ट्रेशन 23% उछला
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
FADAके आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023 में पैसेजर व्हीकल्स का कुल रजिस्ट्रेशन 23 फीसदी उछलकर 36,20,039 हो गया. वित्त वर्ष 2022 में डीलर्स के यहां से कुल 29,42,273 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ था. बीते वित्त वर्ष में दोपहिया की कुल बिक्री 19 फीसदी उछलकर 1,59,95,968 रही, जो कि 2021-22 में 1,34,94,214 थी.
वहीं, कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री में 33 फीसदी, थ्री-व्हीलर्स में 84 फीसदी और ट्रैक्टररजिस्ट्रेशन में 8 फीसदी का उछाल देखने को मिला. वित्त वर्ष 2023 में कुल बिक्री 21 फीसदी बढ़कर 2,21,50,222 यूनिट रही, जो वित्त वर्ष 2022 में 1,83,27,326 थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:15 PM IST