Maruti, Hyundai या Tata Motors? किस कंपनी की गाड़ी को लोगों ने किया सबसे ज्यादा पसंद, ये नंबर्स दे रहे गवाही
August Auto Sales Data: कंपनी मारुति सुजुकी, ह्युंदई और टाटा मोटर्स ने भी ऑटो सेल्स के नंबर्स जारी कर दिए हैं. तीनों ही कंपनियों ने ये बता दिया है कि अगस्त का महीना ऑटो सेल्स के लिहाज से कैसा रहा.
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
August Auto Sales Data: सितंबर का महीना शुरू हो गया है, अब ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां अगस्त में बिक्री के आंकड़ें जारी कर रही हैं. इसी दौरान देश की दिग्गज कार सेलिंग कंपनी मारुति सुजुकी, ह्युंदई और टाटा मोटर्स ने भी ऑटो सेल्स के नंबर्स जारी कर दिए हैं. तीनों ही कंपनियों ने ये बता दिया है कि अगस्त का महीना ऑटो सेल्स के लिहाज से कैसा रहा. वैसे तो अब फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है और इसी के साथ ऑटो कंपनियों की सेल्स में भी उछाल देखने को मिल सकता है. तीनों कंपनियों के डाटा की बात करें तो मारुति सुजुकी ने अगस्त के महीने में सबसे ज्यादा यूनिट्स बेची हैं. यहां जानते हैं कि कौन-सी कंपनी किस पर भारी पड़ी है और किस कंपनी के व्हीकल लोगों को पसंद आए हैं.
Maruti Suzuki की बिक्री कैसी रही?
कंपनी ने इस साल अगस्त के महीने में जबरदस्त बिक्री का आंकड़ा दर्ज किया है. कंपनी की कुल बिक्री 1.89 लाख यूनिट्स रही है. हालांकि घरेलू बिक्री 14 फीसदी बढ़कर 1.64 लाख यूनिट रही, जो कि साल दर साल का आंकड़ा है. कंपनी की कुल बिक्री 1.89 लाख यूनिट रही है. अगस्त में कुल बिक्री 14% बढ़कर 1.89 Lk यूनिट रही. अगस्त में एक्सपोर्ट 15% बढ़कर 24,614 यूनिट रहा. कॉम्पैक्ट कार बिक्री 71,557 से बढ़कर 72451 यूनिट रही और SUV बिक्री 26,932 से बढ़कर 58,746 यूनिट रही. इममें Brezza, Grand Vitara, Jimny और Fronx शामिल हैं.
Hyundai India की सेल्स का आंकड़ा
देश की दूसरी सबसे बड़ी कार सेलिंग कंपनी Hyundai India की सेल्स में भी 15 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. कंपनी की थोक बिक्री 15 फीसदी से बढ़कर 71,435 यूनिट्स रही. कंपनी ने पिछले साल अगस्त महीने में 62,210 यूनिट्स को बेचा था. कंपनी की घरेलू बिक्री में 9 फीसदी का उछाल देखा. कंपनी ने अगस्त 2023 में 53830 यूनिट्स बेची जबकि कंपनी ने अगस्त 2022 में 49510 यूनिट्स को बेचा था.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इसके अलावा कंपनी के एक्सपोर्ट में भी 39 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. कंपनी ने बीते साल अगस्त में 12700 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया था लेकिन इस साल अगस्त महीने में कंपनी ने 17605 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया.
Tata Motors की सेल्स गिरी
मारुति और ह्युंदई के बाद बात करें टाटा मोटर्स की तो कंपनी की कुल बिक्री में 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. अगस्त में कुल बिक्री 1.1% घटकर 78,010 यूनिट. कुल बिक्री 78,843 से घटकर 78,010 यूनिट रही. घरेलू बिक्री 76,479 से घटकर 76,261 यूनिट रही. इसके अलावा कमर्शियल व्हीकल की सेल्स 1.9% बढ़कर 32,077 यूनिट रही और कुल PV बिक्री 3% घटकर 45,933 यूनिट रही. इसके अलावा घरेलू पैसेंजर व्हीकल बिक्री 3.5% घटकर 45,513 यूनिट रही.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:19 PM IST