August Auto Sales: अगस्त में लोगों ने खूब पसंद की पैसेंजर कार, 7% बढ़ी सेल्स, जानें किस सेगमेंट की कैसी रही बिक्री
August Auto Sales: FADA की ओर से दिए गए बयान के अनुसार अगस्त के महीने में ऑटोमोबाइल सेक्टर की रिटेल सेल्स पिछले महीने से 9 प्रतिशत बढ़ गई है.
August Auto Sales: इस साल अगस्त में ऑटो सेक्टर के रिटेल सेल्स में बढ़िया ग्रोथ देखने को मिली है. ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन FADA के मुताबिक पूरे सेगमेंट्स में रीटेल सेल्स कुल मिलाकर 18,18,647 यूनिट बिक, जो कि पिछले महीने 16,74,162 यूनिट्स थे, इस तरह रिटेल सेल्स में 9 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली. वहीं दूसरे सेक्टर की बात करें तो टू व्हीलर, थ्री व्हीलर के साथ पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. चलिए जान लेते हैं कौन से वाहन की हुई सबसे ज्यादा बिक्री और क्या कहते हैं FADA के आंकड़े.
पैसेंजर व्हीकल की बढ़ी डिमांड
पैसेंजर व्हीकल्स के रजिस्ट्रेशन पिछले महीने 7 प्रतिशत से बढ़कर 3,15,153 यूनिट्स हो गए, जो अगस्त 2022 में 2,95,842 यूनिट्स थे. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अध्यक्ष का कहना है कि बेहतर मार्केट स्कीम और बेहतर व्हीकल सप्लाई के कारण बाजार में गतिशीलता बनी हुई है.
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
ऐसी रही टू- व्हीलर और थ्री व्हीलर की सेल
टू- व्हीलर की सेल 6 प्रतिशत बढ़कर 12,54,444 यूनिट्स हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 11,80,230 यूनिट थी. वहीं अगस्त के महीने में तिपहिया वाहनों की रिटेल सेल्स 66 प्रतिशत बढ़कर 99,9,0 यूनिट्स हो गई जो अगस्त 2022 में 60,132 यूनिट थी.
कमर्शियल व्हीकल और ट्रैक्टर की सेल भी बढ़ी
कमर्शियल व्हीकल रजिस्ट्रेशन पिछले महीने 3 प्रतिशत बढ़कर 75,294 यूनिट हो गये, जो पिछले साल इसी महीने में 72,940 यूनिट थे. और वहीं ट्रैक्टर की बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 73,849 यूनिट हो गई, जो एक साल पहले की अवधि में 65,018 यूनिट थी. ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री अब सितंबर महीने प्रवेश कर चुकी है ऐसे में फेस्टीवल की वजह से बाजार के माहौल में सुधार के साथ नकदी की बेहतरी हुई है और सप्लाई चेन में भी बदलाव देखने को मिले हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:29 PM IST