Ather की बड़ी उपलब्धि; सालभर में पूरा किया 1 से 2 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर तक का सफर, जानें कैसे
Ather Rollout 200K Electric Scooter: OLA Electric ने अबतक 4 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच दिए हैं. अब ताजा अपडेट ये है कि Ather Energy ने शुरुआत से लेकर अबतक 2 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेच दिया है.
Ather Rollout 200K Electric Scooter: देश में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की क्रांति है. लोगों के बीच इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) को लेकर तेज डिमांड है. यही कारण है कि OLA Electric ने अबतक 4 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच दिए हैं. अब ताजा अपडेट ये है कि Ather Energy ने शुरुआत से लेकर अबतक 2 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेच दिया है. कंपनी के मालिक और को-फाउंडर तरुण मेहता ने X पर पोस्ट शेयर इसकी जानकारी दी. कंपनी ने हाल ही में अपना 2 लाखवां इलेक्ट्रिक स्कूटर रोलआउट कर दिया है. बता दें कि जल्द ही कंपनी अपना सबसे तेज इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450 Apex को भी लॉन्च करने जा रही है.
कंपनी ने डिलिवर किए 200k इलेक्ट्रिक स्कूटर
कंपनी के को-फाउंडर तरुण मेहता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट जारी किया. पोस्ट में तरुण मेहता ने बताया है कि कंपनी ने अपना 2 लाखवां इलेक्ट्रिक स्कूटर को रोलआउट कर दिया है. उन्होंने एक पुराना पोस्ट भी शेयर किया. इस पुराने पोस्ट में उन्होंने बताया कि जनवरी 2023 में ही कंपनी ने 1 लाखवां इलेक्ट्रिक स्कूटर रोलआउट किया था.
Aaaand now we are at 200k!
— Tarun Mehta (@tarunsmehta) December 27, 2023
We started this year with the milestone of 100k https://t.co/zEsB62zNo9
and are ending this rather action packed year with 200k!
Lots of grit and focus demonstrated by an amazing Ather team and much gratitude to an incredible owner's community! https://t.co/mK6vJoTZP6
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अब कंपनी ने 1 साल में ही 2 लाखवां इलेक्ट्रिक स्कूटर रोलआउट कर दिया है. OLA के बाद एथर एनर्जी के सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बिके हैं. ओला इलेक्ट्रिक ने अभी तक भारत में 4 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेच दिया है.
जल्द आएगा Ather 450 Apex
कंपनी बहुत जल्द अपना सबसे तेज इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने वाली है. कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अब तक का सबसे तेज स्कूटर होगा. हालांकि कंपनी की तरफ से अभी तक फीचर्स को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. लेकिन कंपनी ने इस स्कूटर की बुकिंग को शुरू कर दिया है.
कंपनी ने अपने सबसे तेज इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्री-बुकिंग को शुरू कर दिया है. कंपनी की वेबसाइट या नजदीकी डीलर्स के पास जाकर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक कर सकते हैं. इसके लिए 2500 रुपए की बुकिंग अमाउंट देने होगी, जो पूरी तरह से रिफंडेबल है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अगले साल मार्च महीने से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) की डिलिवरी शुरू हो जाएगी.
नए स्कूटर में मिलेंगे 4 राइड ऑप्शन
कंपनी की ओर से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन इतना दावा किया जा रहा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अबतक का सबसे तेज टू-व्हीलर होगा. इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4 राइड मोड्स मिलेंगे. इसमें Eco, Ride, Sport and Warp+ मोड्स शामिल है.
परफॉर्मेंस की बात करें तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूदा टू-व्हीलर से ज्यादा एक्सलरेशन और टॉप स्पीड दे सकता है. Ather 450 की टॉप स्पीड 90kmph है, ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि Ather 450 Apex की टॉप स्पीड 100 kmph हो सकती है. बता दें कि मौजूदा समय में कंपनी के पास Ather 450x और Ather 450s जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं.
11:54 AM IST