OLA, TVS के छक्के छुड़ाने आ गया Ather का नया स्कूटर, 90km/h की है टॉप स्पीड
Ather 450S New Electric Scooter: एथर एनर्जी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस नए स्कूटर की जानकारी दी. कंपनी ने एक पोस्ट के जरिए बताया कि कंपनी ने अपना पहला एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450S को पेश कर दिया है और ये स्कूटर जल्द आने वाला है.
Ather 450S हुआ पेश
Ather 450S हुआ पेश
Ather 450S New Electric Scooter: देश में प्रदूषण को कम करने के लिए अब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है. इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में दबदबा बनाने के लिए OLA ने हाल ही में अपने एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA S1 Air को लॉन्च किया था. अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर देने के लिए Ather 450S को लॉन्च कर दिया गया है. एथर एनर्जी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस नए स्कूटर की जानकारी दी. कंपनी ने एक पोस्ट के जरिए बताया कि कंपनी ने अपना पहला एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450S को पेश कर दिया है और ये स्कूटर जल्द आने वाला है.
Ather 450S की कीमत
कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत काफी बजट फ्रेंडली रखी है. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इस स्कूटर की कीमत 1.30 लाख रुपए रखी गई है. ये एक तरह का एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर है और कंपनी ने पोस्ट में आगे लिखा है Coming Soon.
SSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSS
— Ather Energy (@atherenergy) June 1, 2023
SSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSS
SSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSS
SSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSS
SSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSS
SSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSS
SSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSS
SSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSS
SSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSS…
कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इस स्कूटर की टेक्निकल डीटेल्स भी दी हैं. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, स्कूटर की रेंज 115 किलोमीटर है. यानी कि ये स्कूटर फुल चार्ज पर 115 किलोमीटर तक चलेगा. इसके अलावा इस स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है.
Ather 450X बाजार में मौजूद
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
बता दें कि कंपनी अभी मौजूदा समय में Ather 450X स्कूटर को बाजार में बेचती है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड भी 90 किलोमीटर प्रति घंटा है और ये स्कूटर 105 किलोमीटर की रेंज देता है. ये स्कूटर 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड 3.3 सेकंड में पकड़ लेती है.
ये भी पढ़ें: Ather 450X को सस्ते में खरीदने का मौका खत्म! आज से बढ़ी कीमतें, अब इतने में मिलेगा ये स्कूटर
हालांकि कंपनी 146 किलोमीटर रेंज का दावा करता है. इस स्कूटर की कीमत 1.28 लाख रुपए है. इसमें फेम-2 स्कीम के तहत मिलने वाली सब्सिडी शामिल है. वहीं Ather 450X Pro की कीमत 1.48 लाख रुपए है. स्कूटर के साथ मिलने वाले चार्जर की 3 साल की वॉरंटी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:29 PM IST