Ather 450 Apex खरीदना है तो आज ही कर लें बुक, कंपनी ने खोल दी विंडो, इस महीने होगा लॉन्च
Ather 450 Apex Pre Booking Starts:कंपनी का दावा है कि ये कंपनी का अबतक का सबसे तेज इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है. इसके लिए कंपनी ने कुछ कम्यूनिटी मेंबर्स को भी 450 Apex की टेस्ट राइड कराई थी, जिसके बाद उन लोगों ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया था.
Ather 450 Apex Pre Booking Starts: देश की दिग्गज इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी Ather Energy बहुत जल्द अपना सबसे तेज इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आने वाली है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Ather 450 Apex है. कंपनी का दावा है कि ये कंपनी का अबतक का सबसे तेज इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है. इसके लिए कंपनी ने कुछ कम्यूनिटी मेंबर्स को भी 450 Apex की टेस्ट राइड कराई थी, जिसके बाद उन लोगों ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया था. अब कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने वाली है. लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. हालांकि अगले साल तक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को डिलिवरी करना शुरू करेगी.
Ather 450 Apex की प्री-बुकिंग शुरू
कंपनी ने अपने सबसे तेज इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्री-बुकिंग को शुरू कर दिया है. कंपनी की वेबसाइट या नजदीकी डीलर्स के पास जाकर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक कर सकते हैं. इसके लिए 2500 रुपए की बुकिंग अमाउंट देने होगी, जो पूरी तरह से रिफंडेबल है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अगले साल मार्च महीने से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) की डिलिवरी शुरू हो जाएगी.
Pre-orders now open for #Ather450Apex.
— Ather Energy (@atherenergy) December 18, 2023
Book a whole new way of riding at: https://t.co/qo2aioa7tb#NewLaunch #Ather pic.twitter.com/0F82W2NDET
नए स्कूटर में मिलेंगे 4 राइड ऑप्शन
कंपनी की ओर से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन इतना दावा किया जा रहा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अबतक का सबसे तेज टू-व्हीलर होगा. इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4 राइड मोड्स मिलेंगे. इसमें Eco, Ride, Sport and Warp+ मोड्स शामिल है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
परफॉर्मेंस की बात करें तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूदा टू-व्हीलर से ज्यादा एक्सलरेशन और टॉप स्पीड दे सकता है. Ather 450 की टॉप स्पीड 90kmph है, ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि Ather 450 Apex की टॉप स्पीड 100 kmph हो सकती है. बता दें कि मौजूदा समय में कंपनी के पास Ather 450x और Ather 450s जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं.
लोगों ने नए स्कूटर को किया खूब पसंद
बता दें कि कंपनी के 10 पूरा करने पर एक प्रोग्राम का आयोजन किया. इस दौरान कंपनी ने अपने कुछ कम्यूनिटी मेंबर्स की 450 Apex इलेक्ट्रिक स्कूटर की राइड कराई. इन लोगों ने वीडियो में अपना एक्सपीरियंस बताया. एक मेंबर ने कहा कि इस पूरी जर्नी के दौरान उन्हें लगा कि वो हवा में उड़ रही हैं. एक मेंबर ने बताया कि दिमाग को घूमाने के लिए तैयार हो जाएं. इसके अलावा नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की राइड से एक मेंबर इतना खुश हुए कि तुरंत खरीदने के लिए तैयार हो गए.
12:20 PM IST