Ather के सबसे तेज इलेक्ट्रिक स्कूटर 450 Apex की बुकिंग शुरू, आज करेंगे बुक तो इस दिन होगी डिलिवरी
Ather 450 Apex Fastest Electric Scooter: कंपनी के को-फाउंडर तरुण मेहता ने कुछ दिन पहले X पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी थी कि वो बहुत जल्द अपना सबसे तेज इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आने वाली है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Ather Apex 450 है.
Ather 450 Apex Fastest Electric Scooter: देश की दिग्गज इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Ather Energy ने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में अपनी धाक जमाने के लिए एक बड़ा दांव लगाया है. कंपनी बहुत जल्द अपना सबसे तेज इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आने वाली है. कंपनी के को-फाउंडर तरुण मेहता ने कुछ दिन पहले X पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी थी कि वो बहुत जल्द अपना सबसे तेज इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आने वाली है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Ather Apex 450 है और ये अबतक का सबसे तेज इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर ताजा अपडेट ये है कि इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और बहुत जल्द डिलिवरी भी शुरू हो जाएगी.
Ather 450 Apex की बुकिंग शुरू
कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसकी डिलिवरी अगले साल मार्च महीने से शुरू होगी. बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2500 रुपए की बुकिंग अमाउंट के साथ बुक कर सकते हैं. हालांकि इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेसिफकेशन्स को लेकर कंपनी की ओर से आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
A few members from the Ather community rode our FASTEST SCOOTER YET.
— Ather Energy (@atherenergy) December 12, 2023
Here are their reactions 🤯🫨🫣😵💫😵#Ather #NewLaunch #Ather450Apex pic.twitter.com/VAA5Whoy9u
कम्यूनिटी मेंबर्स को कराया था राइड
कंपनी को 10 साल पूरा होने पर Ather Energy ने 450 प्लेटफॉर्म के शिखर का ऐलान किया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Ather 450 Apex होगा. तरुण मेहता ने अपने पोस्ट में आगे कहा कि हमने अपने कुछ कम्यूनिटी मेंबर्स को बुलाया, जिन्होंने इस Fastest Scooter की राइड की. उन्होंने आगे बताया कि ये स्कूटर अगले साल बाजार में दस्तक देगा.
लोगों ने दिया ये रिएक्शन
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बता दें कि कंपनी के 10 पूरा करने पर एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस दौरान कंपनी ने अपने कुछ कम्यूनिटी मेंबर्स की 450 Apex इलेक्ट्रिक स्कूटर की राइड कराई. इन लोगों ने वीडियो में अपना एक्सपीरियंस बताया. एक मेंबर ने कहा कि इस पूरी जर्नी के दौरान उन्हें लगा कि वो हवा में उड़ रही हैं. एक मेंबर ने बताया कि दिमाग को घूमाने के लिए तैयार हो जाएं. इसके अलावा नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की राइड से एक मेंबर इतना खुश हुए कि तुरंत खरीदने के लिए तैयार हो गए.
11:40 AM IST