Ather 450X को सस्ते में खरीदने का मौका खत्म! आज से बढ़ी कीमतें, अब इतने में मिलेगा ये स्कूटर
Ather 450X Price Hike: Ather 450x की भी कीमत में बढ़ोतरी हो गई है. हालांकि कंपनी ने कुछ दिन पहले ट्विट कर जानकारी दी थी कि 31 मई से पहले अगर Ather 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना है तो इसे सस्ते दाम में खरीद सकते हैं.
Ather 450x की कीमतें में हुआ इजाफा
Ather 450x की कीमतें में हुआ इजाफा
Ather 450X Price Hike: इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर खरीदने वालों के लिए आज का दिन थोड़ा सुस्त होने वाला है. आज यानी 1 जून को कई इलेक्ट्रिक मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम को बढ़ा दिया है. इसमें OLA S1, S1 Pro, Honda Vida V1 और Ather 450X जैसे स्कूटर्स शामिल हैं. 1 जून से इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर्स के दाम बढ़ा दिए हैं. इसी सिलसिले में Ather 450x की भी कीमत में बढ़ोतरी हो गई है. हालांकि कंपनी ने कुछ दिन पहले ट्विट कर जानकारी दी थी कि 31 मई से पहले अगर Ather 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना है तो इसे सस्ते दाम में खरीद सकते हैं. कंपनी के पोस्ट के मुताबिक, कंपनी ने अब इस स्कूटर पर 32500 रुपए बढ़ा दिए हैं.
कंपनी ने किया था ऐलान
कंपनी ने 21 मई को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट किया था. पोस्ट में कंपनी ने बताया था कि Ather 450x की कीमतों में 32500 रुपए का इजाफा किया जाएगा. अगर ग्राहक 31 मई से पहले ये स्कूटर खरीदते हैं तो उन्हें 32500 रुपए कम देने होंगे. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह FAME-2 स्कीम के तहत सब्सिडी को घटाना था.
ये भी पढ़ें: महंगा हुआ OLA S1, S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर, FAME-2 सब्सिडी घटने के बाद बढ़े ₹15000, जानिए नई कीमत
FAME-2 स्कीम के तहत बढ़ने लगे दाम
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
बता दें कि केंद्र सरकार ने FAME-2 स्कीम के तहत मिलने वाली सब्सिडी को घटाने का फैसला लिया था, जिसके बाद अलग-अलग इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों ने अपने स्कूटर के दाम बढ़ाने का फैसला किया था. इस लिस्ट में OLA, Ather, Okhinawa, Honda जैसी कंपनियां शामिल हैं.
हैवी इंडस्ट्री मिनिस्ट्री ने फेम-2 स्कीम में सब्सिडी को घटाने वाले नियम को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया था. इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए मांग प्रोत्साहन 10,000 रुपये प्रति किलोवाट घंटा करने का फैसला किया गया. इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए प्रोत्साहन की सीमा अब वाहनों के फैक्टरी मूल्य का 15 प्रतिशत होगी, जो पहले 40 प्रतिशत थी. बता दें कि फेम-2 योजना एक अप्रैल 2019 को तीन साल के लिए शुरू की गई थी. बाद में इसे 31 मार्च, 2024 तक के लिए और बढ़ा दिया गया था.
ये भी पढ़ें: गाड़ी खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर! आज से इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर के बढ़ गए दाम, Honda की ये कार भी हुई महंगी
कंपनी की वेबसाइट पर मौजूदा कीमत
कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर अपने 2 स्कूटर Ather 450x और Ather 450x Pro की कीमत का मेंशन किया हुआ है. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, Ather 450x की कीमत 98,079 रुपए और Ather 450x Pro की कीमत 1,28,443 रुपए है. इन दोनों स्कूटर की कीमतों में FAME-2 सब्सिडी और स्टेट सब्सिडी को शामिल किया हुआ है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:14 AM IST