Ather 450s से सफर होगा और भी आसान! अब कैसे भी आ जाएं मोड़ 18 से ज्यादा नेविगेशन फीचर्स देंगे साथ
Ather 450s Electric Scooter: ये कंपनी का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर बताया जा रहा है. लेकिन ताजा अपडेट ये है कि इस स्कूटर में ग्राहकों को एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं बल्कि 18 से ज्यादा नेविगेशन प्वाइंट्स मिलने वाले हैं.
Ather 450s Electric Scooter: देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई क्रांति आ गई है. OLA के बाद कई कंपनियां हैं, जो इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्यूफैक्चर कर रही हैं और उन्हें बेच रही हैं. इसी सिलसिले में Ather Energy ने भी एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर को हाल ही में लॉन्च किया है. कंपनी ने 11 अगस्त को यानी कि स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) से पहले ग्राहकों को खुशखबरी देते हुए एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया. इस स्कूटर का नाम है Ather 450s. ये कंपनी का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर बताया जा रहा है. लेकिन ताजा अपडेट ये है कि इस स्कूटर में ग्राहकों को एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं बल्कि 18 से ज्यादा नेविगेशन प्वाइंट्स मिलने वाले हैं.
कंपनी ने दिया बड़ा अपडेट
Ather Energy ने अपने X हैंडल से पोस्ट करते हुए बताया कि सड़क पर चलने के लिए कितने तरह की नेविगेशन की जरूरत पड़ती है? लेफ्ट, राइट, फ्रंट या बैक? अब नहीं, कई बार सड़क पर जटिल मोड़ों का सामना करना पड़ता है. इसमें यू-टर्न, 5-वे इंटरएक्शन और कॉम्पलैक्स राउंडबाउट्स शामिल हैं.
How many directions can you go on the road? Left, right, front, and back, right? Not really.
— Ather Energy (@atherenergy) August 13, 2023
Roads offers complex scenarios, like u-turns, 5-way intersections and complex roundabouts. That’s why the turn-by-turn navigation on #Ather450S comes with 18+ navigation cues.
(1/2) pic.twitter.com/49wAMLeYNR
लेकिन Ather 450s में यूजर्स को मिलने वाला है टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन ऑप्शन (Turn by turn navigation), जिसमें ग्राहकों को 18 से ज्यादा नेविगेशन क्यू मिलेंगे. कंपनी ने अपनी पोस्ट में बताया कि अब कितना भी खतरनाक मोड़ क्यों ना हो या कितना गहरा रास्ता क्यों ना हो, Ather 450s से आप कभी भी अपना रास्ता नहीं खोएंगे.
₹2500 में कर सकते हैं बुक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस स्कूटर को 2500 रुपए के टोकन मनी के साथ प्री-बुक किया जा सकता है. हालांकि ये अमाउंट पूरी तरह से रिफंडेबल है, यानी कि अगर आप स्कूटर नहीं खरीदेंगे तो ये आपको वापस मिल जाएगी.
Ather 450S की क्या है कीमत?
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.29 लाख रुपए है. बता दें कि ये एक्स-शोरूम कीमत है. ये कंपनी का एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसके अलावा कंपनी पर दी गई वेबसाइट के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 115 किलोमीटर है. 450S में बैटरी क्षमता 2.9 किलोवाट घंटा है.
बता दें कि कंपनी अभी मौजूदा समय में Ather 450X स्कूटर को बाजार में बेचती है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड भी 90 किलोमीटर प्रति घंटा है और ये स्कूटर 105 किलोमीटर की रेंज देता है. ये स्कूटर 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड 3.3 सेकंड में पकड़ लेती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:30 AM IST