फुट मसाज सिस्टम वाली कार! 2022 Audi A8 L भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹1.29 करोड़
2022 Audi A8 L launch: यह कार आठ स्टैंडर्ड कलर में उपलब्ध है.बता दें, ऑडी ने इस साल भारत में अपने 15 साल पूरे कर लिए हैं. इसी के मौके पर कंपनी ने यह कार (Audi A8 L) पेश किया है.
कार को दो वेरिएंट-Celebration Edition और Technology Edition में पेश किया गया है.
कार को दो वेरिएंट-Celebration Edition और Technology Edition में पेश किया गया है.
2022 Audi A8 L launch: प्रीमियम कार बनाने वाली कंपनी ऑडी ने भारत में मंगलवार को अपनी पॉपुलर और प्रीमियम सेडान कार ए8 एल (2022 Audi A8 L) को लॉन्च कर दिया. कंपनी ने इसे 1.29 रोड़ रुपये की शुरुआती कीमत पर मार्केट में पेश किया है. कार को दो वेरिएंट-Celebration Edition और Technology Edition में पेश किया गया है. Technology Edition की एक्सशोरूम कीमत 1.57 करोड़ रुपये है.
फुट मसाज की भी है सुविधा
यह कार आठ स्टैंडर्ड कलर में उपलब्ध है.बता दें, ऑडी ने इस साल भारत में अपने 15 साल पूरे कर लिए हैं. इसी के मौके पर कंपनी ने यह कार (Audi A8 L) पेश किया है. खबर के मुताबिक, कार में कई खास फीचर्स मौजूद हैं. एक बेहद खास फीचर्स है फुट मसाज का. सेकेंड रो साइड पैसेंजर सीट में तीन पैरों के साइज का हीटेड फुट मसाज सिस्टम लगा है.
कार में हैं ये फीचर्स
ऑडी फोन बॉक्स लगा है जिसमें वायरलेस चार्जर से मोबाइल फोन चार्ज किया जा सकता है. कार में मीडिया और क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, पैनॉरमिक सनरूफ, टेल लाइट सिग्नेचर के साथ OLED रीयर लाइट, डिजिटल मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स, फर्स्ट क्लास केबिन, कम्फर्टेबल सीट मौजूद हैं.
कार का इंजन
2022 Audi A8 L फेसलिफ्ट कार में 3.0 लीटर के टीएफएसआई (पेट्रोल) 48 वॉल्ट के माइल्ड-हाइब्रिड इंजन लगा है. इसका इंजन 340 एचपी और 500 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. यह कार 5.7 सेकेंड में 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, नौवीं क्लास तक सभी स्कूल बंद, जानिए क्या होंगे प्रतिबंध
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
ये भी फीचर्स हैं मौजूद
इस कार की पिछली सीट पर एंटरटेनमेंट सिस्टम, रियर सीट रिमोट, बैंग एंड ओल्यूएफसन का एडवांस 3 डी साउंड सिस्टम (1920 वॉट, 3 स्पीकर), मैट्रिक्स एलईडी रियर रीडिंग लाइट्स, अनुकूल लाइटिंग पैकेज प्लस, हेड अप डिस्प्ले सहित कई दूसरे फीचर्स शामिल हैं.
सेफ्टी का भी जबरदस्त इंतजाम
किसी हादसे की आशंका होने पर चोट लगने के जोखिम को कम करने के लिए सेकंड्स में ऑडी की प्री सेंस बेसिक एक्टिवेट हो जाता है. साथ ही अगली और पिछली सीटबेट्स को सुरक्षात्मक ढंग से अपने आप टाइट करने का ऑप्शन भी दिया गया है. कार में कुल 8 एयरबैग्स (इसमें अगली और पिछली सीटों के साइड एयरबैग्स शामिल हैं). इसे 10 एयरबैग तक अपग्रेड किया जा सकता है. कार में पार्क असिस्ट प्लस की सुविधा भी है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
इन कारों से होगा सीधा मुकाबला
ऑडी ए8 एल कार का मुकाबला भारत में Mercedes-Benz S-Class, BMW 7-Series, Jaguar XJ और Lexus LS जैसी कारों से होगा.
12:54 PM IST