2W सेगमेंट में फिर इस कंपनी का दबदबा, सितंबर में 26.81% रहा मार्केट शेयर; कैसी रही दूसरी कंपनियों की सेल्स
2 Wheeler September Sales 2023: Hero MotoCorp ने सितंबर महीने में 3,51,781 यूनिट्स की सेल्स की है. Hero MotoCorp के बाद Honda Motorcycle और TVS Motor जैसी कंपनियों के नाम रहे हैं.
2 Wheeler September Sales 2023: देश में फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है और कई ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों ने दमदार बिक्री के आंकड़ें जारी किए हैं. अगर सिर्फ 2 व्हीलर सेगमेंट की बात करें तो इस सेक्टर में एक बार फिर हीरो मोटोकॉर्प का दबदबा है. Hero MotoCorp ने अपना दबदबा बनाए रखते हुए सितंबर महीने में भी ताबड़तोड़ बिक्री के आंकड़ों को दर्ज किया है. Hero MotoCorp ने सितंबर महीने में 3,51,781 यूनिट्स की सेल्स की है. Hero MotoCorp के बाद Honda Motorcycle और TVS Motor जैसी कंपनियों के नाम रहे हैं. यहां जानिए कि सितंबर महीने में 2 व्हीलर सेगमेंट के लिए ऑटो बिक्री के आंकड़ें कैसे रहे और किन कंपनियों ने कितने यूनिट्स बेची हैं.
कैसा रहा Hero MotoCorp का हाल?
सितंबर में 2 व्हीलर बनाने वाली भारतीय कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की बड़ी हिस्सेदारी रही. हीरो मोटोकॉर्प ने सितंबर में 3,51,781 यूनिट्स को बेचा. कंपनी का मार्केट शेयर 26.81 फीसदी का रहा. इसके बाद Honda Motorcycle का स्थान आता है. Honda Motorcycle ने सितंबर महीने में 3,48,899 यूनिट्स को बेचा और कंपनी का मार्केट शेयर 26.59 फीसदी का रहा. हालांकि हीरो मोटोकॉर्प और होंडा मोटरसाइकिल की बिक्री में ज्यादा अंतर नहीं रहा है.
तीसरे नंबर पर रही TVS Motor India. इस कंपनी ने सितंबर महीने में 2,28,852 यूनिट्स को बेचा और कंपनी का मार्केट शेयर 17.44 फीसदी रहा. चौथे नंबर पर बजाज ऑटो ग्रुप रहा और कंपनी ने सितंबर महीने में करीब डेढ़ लाख यूनिट्स बेची और कंपनी का मार्केट शेयर 11.38 फीसदी रहा.
Royal Enfield, Yamaha की बिक्री
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
TVS Motor के बाद सुजुकी मोटरसाइकिल का स्थान रहा. सितंबर महीने में कंपनी ने 73,452 यूनिट्स को बेचा और कंपनी का मार्केट शेयर 5.60 फीसदी का रहा. इसके अलावा पॉपुलर बाइक सेलिंग कंपनी Royal Enfield ने 60000 से ज्यादा यूनिट्स को बेचा और कंपनी का मार्केट शेयर 4.81 फीसदी रहा. आखिर में Yamaha की बात करें तो इस कंपनी ने करीब 50000 यूनिट्स को बेचा और कंपनी का मार्केट शेयर 3.77 फीसदी रहा.
वाहन डीलर संघों के महासंघ (FADA) ने सोमवार को बताया कि कुल मिलाकर सितंबर में वाहनों के पंजीकरण का आंकड़ा 18,82,071 यूनिट्स पर पहुंच गया है. जबकि सितंबर 2022 में यह आंकड़ा 15,63,735 यूनिट्स का था. फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि सितंबर में वाहन बिक्री में बढ़ोतरी व्यापक रही है. इसके पीछे का कारण फेस्टिव सीजन और फेस्टिव सीजन में व्हीकल की डिमांड भी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:46 PM IST