Yamaha Aerox 155 S Review: स्कूटर में बाइक वाला इंजन; परफॉर्मेंस में शानदार लेकिन....
Written By: तनुजा यादव Updated: Wed, Dec 18, 2024 03:14 PM IST
Yamaha Aerox 155 S Review: यामाहा की पॉपुलर बाइक R15 का इंजन इस स्कूटर में दिया गया है. इसमें 155 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन है, जो 14 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है. 25 लीटर बूट स्पेस वाले इस स्कूटर की परफॉर्मेंस शानदार है लेकिन कुछ फीचर्स ऐसे हैं, जहां और ज्यादा काम किया जा सकता था. इस वीडियो में देखें इस स्कूटर का फुल रिव्यू. कितनी पावर है, कैसी परफॉर्मेंस है और कितना दमदार है?